29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के प्रति भेदभाव दूर करने के लिए करें जागरूक

नुआंव : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बुड्ढा के प्रांगण में न्यू आजाद स्पोर्टिंग नेहरू युवा क्लब के तत्वावधान में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह, नारी सशक्तीकरण, खेल व स्वच्छता पर पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में 80 प्रतिभागियों को चार […]

नुआंव : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बुड्ढा के प्रांगण में न्यू आजाद स्पोर्टिंग नेहरू युवा क्लब के तत्वावधान में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, बाल विवाह, नारी सशक्तीकरण, खेल व स्वच्छता पर पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में 80 प्रतिभागियों को चार ग्रुप में अलग-अलग बांट कर उक्त विषयों पर पक्ष व विपक्ष ग्रुप बना कर बहस करायी गयी. इसमें समाज में नारी के प्रति भेदभाव व बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ से संबंधित लोगों को जागरूक करने के बारे में बताया गया.

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाज में दहेज प्रथा के चलते आये दिन बहुत सारी बेटियों को दहेज प्रथा का बलि चढ़ते देखा गया. लोगों को दहेज लेने व देने दोनों से बचने के लिए कहा गया. छोटी उम्र में शादी को लेकर जीवन में आने वाली कठिनाइयों पर भी चर्चा की गयी. नारी सशक्तीकरण पर भी युवाओं ने अपने-अपने मंतव्य रख कर सुझाव दिये. वहीं, खेल से होनेवाले मानसिक व शारीरिक शक्ति को लेकर युवाओं में इसके प्रति रुचि रखने के लिए बताया गया.
गांव व गलियों को स्वच्छ रखने से सेहत पर होनेवाले इसके अच्छे प्रभाव के बारे में भी बताया गया. दो घंटे तक चले इस कार्यक्रम में बहुत विषयों पर युवाओं द्वारा चर्चा की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन थानाध्यक्ष विपिन कुमार, उप प्रमुख ऋषिकांत पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन एनवाईके की प्रतिभा चतुर्वेदी ने किया. मौके पर बबलू राय, सोनू राय, नमो नारायण चतुर्वेदी सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें