उपचुनाव. भभुआ और जहानाबाद में सीएम की सभाएं, बोले
Advertisement
शराबबंदी के बाद वही लोग बोल रहे हैं, जो धंधेबाज हैं
उपचुनाव. भभुआ और जहानाबाद में सीएम की सभाएं, बोले भभुआ कार्यालय : जो लोग शराबबंदी के समर्थन में बनी मानव शृंखला में हमारे साथ खड़े थे, वही लोग आज शराबबंदी के खिलाफ बोल रहे हैं और शराबबंदी के खिलाफ वही लोग बोल रहे हैं जो शराब के धंधेबाज हैं. हमारी प्रतिबद्धता लोगों की सेवा है. […]
भभुआ कार्यालय : जो लोग शराबबंदी के समर्थन में बनी मानव शृंखला में हमारे साथ खड़े थे, वही लोग आज शराबबंदी के खिलाफ बोल रहे हैं और शराबबंदी के खिलाफ वही लोग बोल रहे हैं जो शराब के धंधेबाज हैं. हमारी प्रतिबद्धता लोगों की सेवा है. लेकिन, उनलोगों की प्रतिबद्धता मेवा पाने की है.
ये बातें गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भभुआ जगजीवन स्टेडियम में भभुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय के पक्ष में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. सभा के दौरान नीतीश कुमार ने उपस्थिति भीड़ से पूछ कर भाजपा प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय के आंचल में माला डालते हुए कहा कि आप के कहने पर हमने इन्हें जीत की माला डाल दी है. अब आपकी जवाबदेही है कि इन्हें जिताएं.
काम के आधार पर वोट : सीएम ने कहा, लगभग 45 मिनट के अपने भाषण में शराबबंदी, विकास एवं महागठबंधन से अलग होने
शराबबंदी के बाद…
सहित सभी मुद्दों पर राजद व कांग्रेस को घेरा.हम काम करने में विश्वास करते हैं और कुछ लोग तकरार करने में. 12 साल में मैंने लोगों को लड़ाया नहीं, बल्कि समाज में सौहार्द एवं शांति स्थापित किया है. हमने अपने शासनकाल में न्याय के साथ विकास किया है. बिहार के हर इलाके व हर समाज में विकास हुआ, यहीं हमारा लक्ष्य है और इसी को ध्यान में रखकर हम विकास कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम आज अपने काम के आधार पर वोट मांगने आये हैं.
विकास के साथ समाज सुधार की दिशा में भी हो रहा कार्य
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार विकास के साथ-साथ समाज सुधार की दिशा में भी कार्य कर रही है. अगले चार सालों में हर घर में नल का जल इस साल के अंत तक हर घर में बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. सिंचाई एवं पानी के साथ-साथ कृषि रोड मैप पर भी कार्य चल रहा है. केंद्र में बैठे नरेंद्र मोदी का पूरा सहयोग मिल रहा है. हमारी सरकार लोगों के हितों में रोज नये फैसले ले रही है. विरोधी जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं उसका जवाब देना भी उचित नहीं है. रोज सोशल मीडिया पर नये-नये ट्वीट किये जा रहे हैं.
आरक्षण के मसले पर सीएम ने कहा कि 15 साल मौका मिला तो कोई काम नहीं किया. आज लोगों को गुमराह कर रहे हैं. 15 सालों के शासन में किसी को आरक्षण नहीं दिया. आज पंचायत से लेकर नगर निकाय के चुनाव में हमारी सरकार ने आरक्षण दिया है. महिलाओं को 50% आरक्षण दिया जा रहा है. अल्पसंख्यक समाज के लिए हमारी सरकार से ज्यादा किसी ने काम नहीं किया. जो लोग गुमराह करने का काम कर रहे हैं, उनके भ्रमजाल में मत फंसियेगा. कुछ लोगों का काम सिर्फ चुनाव लड़ना है और चुनाव के वक्त समाज में झंझट पैदा करना है. ऐसे लोगों से बचकर रहना है.
सभा में
सभा में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सहित कई मंत्री व विधायक ने एनडीए के प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय के लिए वोट मांगा. सभा में लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान, सत्यानंद शर्मा, अवधेश नारायण सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, राजेश्वर राज सहित कई लोग मौजूद रहे.
हमारी प्रतिबद्धता सेवा करने की
उनकी मेवा पाने की
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement