एनएच दो पर उत्पाद विभाग ने कई बार पकड़ी है शराब की खेप
Advertisement
उत्पाद विभाग व पुलिस की है शराब के धंधेबाजों पर नजर
एनएच दो पर उत्पाद विभाग ने कई बार पकड़ी है शराब की खेप मोहनिया नगर : होली के पर्व को लेकर सभी जगहों पर शराब की मांग और बिक्री बढ़ जाती है. कारोबारी नजदीकी बॉर्डर यूपी से शराब की खेप लाकर दोगुना-तीनगुना दामों पर बेच रहे हैं. जानकारों की माने तो यूपी-बिहार सीमा पर उत्पाद […]
मोहनिया नगर : होली के पर्व को लेकर सभी जगहों पर शराब की मांग और बिक्री बढ़ जाती है. कारोबारी नजदीकी बॉर्डर यूपी से शराब की खेप लाकर दोगुना-तीनगुना दामों पर बेच रहे हैं. जानकारों की माने तो यूपी-बिहार सीमा पर उत्पाद विभाग के होते हुए भी शराब की खेप कारोबारी आसानी से लेकर आ रहे हैं. हालांकि, ऐसे कई मामले सामने आये जिसमें उत्पाद विभाग ने कार्रवाई कर एनएच दो से विशेष अभियान के तहत कई बार शराब की बड़ी खेप पकड़ी है.
शराब लाने के लिए नये-नये हथकंडे भी अपनाते हैं. ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी इलाकों में शराब बेचने वाले आये दिन पकड़े जाते हैं. अब सवाल यह उठता है कि अगर प्रशासन द्वारा बनाये गये चेकपोस्ट के साथ संबंधित अधिकारियों को इतनी सुविधाएं देने के बाद भी ये कारोबारी शराब की खेप यूपी से कैमूर ले जाने में कैसे सफल हो जाते हैं.
रेलवे को मानते हैं सेफ जोन : प्राप्त जानकारी के अनुसार, शराब धंधेबाज शराब की खेप लाने में एनएच दो और सर्विस रोड के बजाय रेलवे को सेफ जोन मानते हैं. गौरतलब है कि यूपी के गंजख्वाजा स्टेशन से शराब की खेप ट्रेनों में रखकर भभुआ रोड, मुठानी, पुसौली और कुदरा जैसे स्टेशनों पर ले जाते हैं और आसानी से ट्रेन से उतर कर चले भी जाते हैं. इसमें ट्रेनों में जांच के लिए न तो जीआरपी रुचि लेती है और न ही आरपीएफ.
कई बार भभुआ रोड स्टेशन से उतर कर शराब की खेप लाने के मामले में मोहनिया थाना द्वारा कई कारोबारियों को पकड़ा गया. लेकिन, जिस ट्रेन से कारोबारी यहां तक पहुंचते हैं उसे न तो ट्रेन में और न ही प्लेटफॉर्म पर जांच की जाती है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार जिले में सबसे अधिक ट्रेन से शराब की खेप मुठानी स्टेशन और कुदरा स्टेशनों पर उतरता है.
िबहार के सभी चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मियों की तैनाती
गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा शराब बंदी को पूर्णतः लागू करने और सफल बनाने के लिए कैमूर जिला प्रशासन द्वारा यूपी और बिहार की सीमा को जोड़नेवाले कैमूर जिले के कई रास्तों पर जांच चौकी बनायी गयी है. दुर्गावती थाना अंतर्गत ककरैत घाट, रामगढ़ थाना अंतर्गत बड़ौरा, चांद थाना आदि जगहों पर प्रशासन ने जांच चौकी बनायी है. इस मामले में त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने सभी चेकपोस्ट पर पुलिस की तैनाती की है. ताकि, यूपी से बिहार के कैमूर की सीमा में आने वाली सभी गाड़ियों की जांच की जा सके.
त्योहारों में शराब की खेप यूपी से कैमूर की सीमा में न लाया जाये, इसके लिए प्रशासन की पैनी नजर रहती है. नये साल, होली जैसे खास मौकों पर शराब की बिक्री और मांग बढ़ जाती है. इन त्योहारों में खास कर होली में शराब कारोबारियों के खिलाफ इस बार प्रशासन की पैनी नजर बनी हुई है. इसके लिए एनएच दो सहित लिंक रास्तों पर उत्पाद विभाग के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए लगातार वाहनों की जांच की जा रही है.
बोले जीआरपी प्रभारी
इस संबंध में भभुआ रोड जीआरपी प्रभारी विनय कुमार राय ने बताया कि ट्रेनों में लगातार शराब के मामले को लेकर जांच की जा रही है.
बोले उत्पाद अधीक्षक
चुनाव और होली पर्व को देखते हुए सीमावर्ती इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है. रात में गश्त बढ़ा दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement