27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण के दौरान गायब मिले 17 शिक्षकों को सस्पेंड करने का आदेश

एक सप्ताह में प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर अधिकारियों व नियोजन इकाइयों पर होगी कार्रवाई 12 जनवरी को मिशन जागृति के तहत करायी गयी थी स्कूलों की जांच भभुआ नगर : शिक्षकों की कार्यशैली पर लगाम लगाने के लिए डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने मोहनिया अनुमंडल में मिशन जागृति अभियान के तहत हुए स्कूलों की […]

एक सप्ताह में प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर अधिकारियों व नियोजन इकाइयों पर होगी कार्रवाई

12 जनवरी को मिशन जागृति के तहत करायी गयी थी स्कूलों की जांच
भभुआ नगर : शिक्षकों की कार्यशैली पर लगाम लगाने के लिए डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने मोहनिया अनुमंडल में मिशन जागृति अभियान के तहत हुए स्कूलों की जांच के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के गायब रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. विभाग ने नियमित शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई हेतू डीपीओ स्थापना और नियोजित शिक्षकों के निलंबन के लिए संबंधित नियोजन इकाईयों को एक सप्ताह के अंदर सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश जारी किया है. उल्लेखनीय है कि बीते 12 जनवरी को मोहनिया के अहिनौरा गांव में सीएम नीतीश कुमार पहुंचे थे. इसी दिन शिक्षा विभाग ने मिशन जागृति के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहनिया अनुमंडल के सभी पांच ब्लॉकों में स्थित 327 स्कूलों की जांच विभाग द्वारा गठित 40 टीमों से करायी,
जिसमें इन स्कूलों में जांच प्रतिवेदन के मुताबिक 2046 कार्यरत शिक्षकों में 1784 शिक्षक स्कूल में ड‍्यूटी पर तैनात पाये गये. जबकि, 127 छुट्टी पर तो 69 शिक्षक ट्रेनिंग में पाये गये. जांचवाले दिन गायब पाये गये 17 शिक्षकों को डीएम ने निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है. इस संबंध में डीपीओ (स्थापना) सूर्य नारायण ने बताया कि अनुपस्थित मिले शिक्षकों पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. साथ ही स्कूलों की जांच के दौरान अब बिना किसी सूचना के गायब शिक्षकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
एक सप्ताह के अंदर देनी होगी रिपोर्ट : जांच के दौरान स्कूल से गायब पाये गये 15 शिक्षकों में रेगुलर शिक्षकों को डीपीओ स्थापना के माध्यम से और नियोजित शिक्षकों को नियोजन इकाइयों द्वारा निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है. हालांकि, मिशन जागृति अभियान को लेकर इस बार शिक्षकों में आक्रोश भी दिखा है. कई शिक्षकों का कहना है कि जिला प्रशासन ने सोची समझी रणनीति के तहत सीएम के आगमन वाले दिन ही मोहनिया अनुमंडल के स्कूलों की जांच करायी, ताकि शिक्षक सभास्थल पर नहीं पहुंच कर अपना विरोध नहीं दर्ज करा सके. इसके बावजूद सभास्थल पर शिक्षकों ने सीएम को काला कपड़ा दिखाया है. इस मामले में मोहनिया थाने में 17 नामजद व 15 अज्ञात शिक्षकों पर केस दर्ज कराया जा चुका है.
क्या कहते हैं अधिकारी
मिशन जागृति अभियान के अंतर्गत जो शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित मिले हैं, उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की रही है. स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों की कार्यशैली को सुधारने के लिए सख्त कदम उठाये जायेंगे.
सूर्यनारायण, डीपीओ, स्थापना
महिला शिक्षिक पर भी कार्रवाई
जांच के क्रम में गायब रहने के मामले में 10 महिला शिक्षिकाओं को सस्पेंड करने का आदेश जारी हुआ है. नुआंव प्रखंड से मधुरिका राय, ममता कुमारी, कुमारी शशिलता, मोहनिया प्रखंड से संतरा देवी, गीता देवी और एकता कुमारी, वहीं दुर्गावती से सुप्रभा पांडेय, कुदरा की रमावती देवी, जया कुमारी, द्रौपदी देवी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है.
इन पर होगी कार्रवाई
ममता कुमारी
इन पर होगी कार्रवाई
शिक्षक का नाम स्कूल का नाम
मनीष कुमार राय मवि वन के बहुआरा नुआंव
मधुलिका राय मवि वन के बहुआरा नुआंव
ममता कुमारी उमवि कठौरा नुआंव
नाजीम आजम मवि मुखरांव नुआंव
सुप्रभा पांडेय उत्क्रमित कन्या मवि खजुरा दुर्गावती
उदय प्रताप सिंह न्यू प्रावि तोरवां मोहनिया
कुमारी शशिलता उमवि पुरानीकोट नुआंव
रमावती देवी प्रावि घरी कुदरा
प्रिंस कुमार प्रावि नाथोपुर कुदरा
जया कुमारी न्यू प्रावि फकराबाद(अजा) कुदरा
राजेंद्र प्रसाद सिंह उमवि करमा कुदरा
द्रौपदी देवी उमवि करमा कुदरा
जितेंद्र प्रसाद गुप्ता मवि भरिगांवा कुदरा
मो. शमशाद आलम प्रावि दसौती मोहनिया
गीता कुमारी कन्या प्रावि बरहुली मोहनिया
संतरा देवी उत्क्रमित मवि रसुलपुर करमहरी मोहनिया
एकता कुमारी कन्या प्रावि बरहुली मोहनिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें