कुदरा : मकर संक्रांति पर रामलीला मैदान में लगे दो दिवसीय मेले में सोमवार को काफी भीड़ रही. दूसरे दिन महिलाओं व युवतियों की संख्या रामलीला मैदान में काफी दिखी. इस दौरान महिलाओं व युवतियों ने चरखी व झूले का खूब आनंद उठाये. खान-पान से लेकर खरीदारी भी जम कर की गयी. दशकों पूर्व से मकर संक्रांति के मौके पर कुदरा रामलीला मैदान के मेले में रोहतास जिला के सीमावर्ती प्रखंडों के कई दर्जन गांवों के लोग आते हैं और खरीदारी करते हैं,
जिससे लोगों की अच्छी खासी भीड़ होने के कारण मेले की रौनक बढ़ जाती है. मेले में घरेलू उपयोग में लानेवाले पत्थर के सामान में ओखल, मूसल, सिल सलवट के साथ ही महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन के सामान के साथ ही मेले में खान-पान से लेकर बच्चों के खिलौने आदि के साथ जंगली लाठी-डंडे का काफी मात्रा में बिक्री हुई. मेले में कोई अप्रिय घटना न हो. इसके लिए प्रशासन ने मेले में पुलिस जवानों की तैनाती की थी.