मोहनिया अनुमंडल के 560 स्कूलों की एक साथ हुई जांच
Advertisement
सीएम के आगमन पर स्कूलों की हुई जांच से शिक्षकों में नाराजगी
मोहनिया अनुमंडल के 560 स्कूलों की एक साथ हुई जांच शिक्षकों ने जतायी आपत्ति, कहा आवाज दबाने की कोशिश भभुआ नगर : जिले में सरकारी स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व शिक्षकों की कार्यशैली की जांच हेतु चलाये जा रहे मिशन जागृति अभियान के तहत शुक्रवार को मोहनिया अनुमंडल के 560 स्कूलों की जांच एक साथ […]
शिक्षकों ने जतायी आपत्ति, कहा आवाज दबाने की कोशिश
भभुआ नगर : जिले में सरकारी स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व शिक्षकों की कार्यशैली की जांच हेतु चलाये जा रहे मिशन जागृति अभियान के तहत शुक्रवार को मोहनिया अनुमंडल के 560 स्कूलों की जांच एक साथ हुई. उल्लेखनीय है कि जहां एक ओर शुक्रवार को ही सीएम मोहनिया के अहिनौरा गांव पहुंचे, तो उसी दिन इतने बड़े पैमान पर चलाये गये जागृति अभियान को लेकर शिक्षकों में आक्रोश दिखा. कई शिक्षकों ने बताया कि इस बार मिशन जागृति अभियान सोची समझी रणनीति के तहत चलाया गया है. क्योंकि, इससे पहले जब जागृति अभियान के तहत टीम निकलती थी तो इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी जाती थी.
इतना ही नहीं एक बार में एक ही प्रखंड के स्कूलों की जांच होती थी. लेकिन, इस बार शिक्षकों के आक्रोश को दबाने और अधिकारियों ने अपनी निष्क्रिता छुपाने के लिए यह कदम उठाया.
सोशल मीडिया पर किया बवाल : मिशन जागृति अभियान की टीम के निकलने की सूचना सिर्फ विभागीय अधिकारियों व टीम के सदस्यों को ही होती थी. लेकिन, इस बार सीएम के आगमन के ठीक एक दिन पहले जागृति अभियान की जांच संबंधी खबर को सोशल मीडिया पर जम कर वायरल किया गया. शिक्षकों का कहना है कि यह कदम शिक्षकों को भयभीत करने के लिए उठाया गया.
50 टीमों ने की जांच
मोहनिया अनुमंडल के रामगढ़, मोहनिया, दुर्गावती, नुआंव व कुदरा के 560 स्कूलों की जांच एक साथ विभाग द्वारा गठित 50 टीमों ने की, जिसमें भभुआ, भगवानपुर, रामपुर व अधौरा के बीईओ व सभी बीआरसी व सीआरसीसी मोहनिया प्रखंड में, मोहनिया व चांद प्रखंड के बीईओ और सभी बीआरसी, सीआरसीसी ने कुदरा, डीपीओ एमडीएम व सभी बीआरपी, सीआरसीसी ने रामगढ़ प्रखंड में, रामगढ़ के बीईओ व बीआरपी, सीआरसीसी द्वारा नुआंव प्रखंड व दुर्गावती के बीईओ व बीआरपी, सीआरसीसी ने दुर्गावती ब्लॉक के स्कूलों की जांच की.
बोले अधिकारी
मिशन जागृति अभियान समय-समय पर चलता है. मोहनिया अनुमंडल के स्कूलों की जांच हेतु यह अभियान चलाया गया है.
रामराज प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी
बोले राज्य सचिव
सीएम के आगमन पर ही एक साथ मोहनिया अनुमंडल के सभी स्कूलों की जांच सोची समझी रणनीति के तहत करायी गयी. शिक्षक संघ इसकी निंदा करता है. शिक्षकों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.
जर्नादन कुमार, राज्य सचिव बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement