भभुआ नगर : जिले में पिछले छह माह से बालू की किल्लत लगातार बरकरार है. सरकार ने बालू की कीमतों को कम करने के लिए जो कवायद शुरू की थी उसका असर अभी नहीं दिख रहा है. झारखंड से चोरी छिपे बालू बाजार में पहुंच रहा है. कई व्यवसायियों ने बताया कि इन दिनों बाजार में झारखंड से आनेवाला ही बालू बिक रहा है. इसके बावजूद बालू का भाव पिछले एक माह से साढ़े छह हजार पर आकर स्थिर हो गया है. हालांकि, कारोबारियों द्वारा बताया जा रहा है कि सोन से बालू धीरे-धीरे निकलना शुरू हो गया है और अगले कुछ दिनों में रेट कम होने की संभावना है.
एक ट्रक बालू की कीमत बाजार में इन दिनों 60 हजार रुपये है. इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं.