एकाएक हुई फायरिंग से फैला दहशत, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
Advertisement
कोहारी में क्रिकेट खेलने के दौरान बदमाशों ने चलायी गोली, बाल-बाल बचे खिलाड़ी
एकाएक हुई फायरिंग से फैला दहशत, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस भभुआ सदर : बुधवार की शाम भभुआ थाना क्षेत्र के कोहारी गांव स्थित एक विवादित जमीन पर क्रिकेट खेलने के दौरान कुछ बदमाशों ने गोली चला दी. गोली चलायी जाने से क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ी बाल-बाल बच गये. लेकिन, बदमाशों द्वारा एकाएक चलायी गयी गोली […]
भभुआ सदर : बुधवार की शाम भभुआ थाना क्षेत्र के कोहारी गांव स्थित एक विवादित जमीन पर क्रिकेट खेलने के दौरान कुछ बदमाशों ने गोली चला दी. गोली चलायी जाने से क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ी बाल-बाल बच गये. लेकिन, बदमाशों द्वारा एकाएक चलायी गयी गोली से कोहारी गांव के लोग दहशत में आ गये. इस मामले को लेकर कोहारी गांव निवासी महेंद्र सिंह के बेटे धर्मेंद्र सिंह ने भभुआ थाने में बगल के अवरैया देव गांव निवासी रवि सिंह व चंदन सिंह सहित अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी का आवेदन दिया है.
थाने में दिये गये आवेदन में पुलिस को बताया गया है कि कोहारी गांव के दक्षिण वशिष्ठ सिंह व अनिता द्विवेदी की ढाई एकड़ की विवादित जमीन पर गांव के ही कुछ लड़के बुधवार की शाम क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान अवरैया देव गांव से आये कुछ युवक आये और आकर क्रिकेट खेलने से खिलाड़ियों को मना करने लगे. जब, धर्मेंद्र सिंह सहित क्रिकेट खेल रहे अन्य खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया, तो चंदन सिंह व रवि सिंह साथ लिये एक लाइसेंसी बंदूक और एक गन से फायर करने लगे,
जिसके बाद वहां भगदड़ मच गयी और सभी भाग गये. गोली चलने की सूचना पर जब घटनास्थल पर गांव के अन्य लोग पहुंचे, तो देखा गया कि दो राइफल का खोखा व एक कारतूस उक्त स्थान पर गिरा हुआ है. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना तत्काल भभुआ थाने को दी. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह द्वारा सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार व वीरेंद्र कुमार को दलबल के साथ कोहारी गांव भेजा. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस भी अपने स्तर से जांच कर रही है. दोषी कोई भी होंगे जल्द पकड़े जायेगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement