जिले के पांच प्रखंडों में चल रहे 87 केंद्र
Advertisement
डिजिटल साक्षर योजना में अब तक 14556 लोग हुए ट्रेंड
जिले के पांच प्रखंडों में चल रहे 87 केंद्र भभुआ नगर : ग्रामीण क्षेत्रों में डिजीटल साक्षरता के अंतर्गत चलाये जा रहे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान का लाभ जिले के पांच प्रखंडों में इसके केंद्र संचालित कर दिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अबतक इस योजना से 14556 लोगों को ट्रेनिंग दी […]
भभुआ नगर : ग्रामीण क्षेत्रों में डिजीटल साक्षरता के अंतर्गत चलाये जा रहे प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजीटल साक्षरता अभियान का लाभ जिले के पांच प्रखंडों में इसके केंद्र संचालित कर दिया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अबतक इस योजना से 14556 लोगों को ट्रेनिंग दी गयी है, जिसमें 7395 लोगों को सर्टिफिकेट भी दिया जा चुका है. हाल ही में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी ने इससे संबंधित रिपोर्ट रोहतास जिले में आये हुए केंद्रीय एवं सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद को भी सौंपी है. उल्लेखनीय है कि गांव देहात के लोगों को भी डिजिटली स्मार्ट बनाने हेतू यह योजना संचालित हो रही है.
इसके अंतर्गत जिले के पांच प्रखंडों के 87 केंद्रों पर पीएम डिजिटल योजना चलायी जा रही है. अभियान के तहत साक्षरता की कमान सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्यरत संगठन सीएससी को दिया है. इसके तहत पंचायतों में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर क्षेत्र के कम से कम 40 फीसदी ऐसे घरों का चयन करते हैं जो अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक व गरीबी रेखा के नीचे की कोटि में आते हैं. प्रत्येक घरों से एक-एक लोगों को नि:शुल्क 20 घंटे का प्रशिक्षण देकर डिजीटली साक्षर बनाया जा रहा है.
दी जा रही इंटरनेट की बेसिक जानकारी: नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए चयनित डिजीटली असाक्षर लोगों को कंप्यूटर, स्मार्ट फोन की जानकारी के साथ ही इंटरनेट चलाने की भी जानकारी दी जा रही है. खासतौर पर कैशलेस लेनदेन के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. इस योजना के तहत स्कूल या कॉलेज छोड़ चुके युवाओं के साथ 60 साल के बुजूर्ग भी इसका लाभ ले सकते हैं. अभियान के तहत लाभुकों की आयु 14 से 60 वर्ष तय की गयी है. इन्हें अधिकतम एक माह के अंदर 20 घंटे का कंप्यूटर ज्ञान मुफ्त दिया जाता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत जिले के पांच ब्लॉकों में 87 केंद्र संचालित हो रहे हैं. इसकी सतत निगरानी जिलास्तर से की जा रही है.
राजीव कुमार सिन्हा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement