भभुआ सदर : उत्पाद विभाग ने नये साल को देखते हुए यूपी से लगनेवाली सीमाओं पर अपनी चौकसी बढ़ा दी है. शनिवार को उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार के निर्देश पर चलाये गये अभियान में एनएच दो स्थित कुल्हड़िया गांव के समीप से 286 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, इस दौरान एक धंधेबाज उत्पाद पुलिस को चकमा देते हुए भाग निकला. सभी पकड़ाये धंधेबाज सवारी वाहन से पुलिस को चकमा देने के लिए भारी मात्रा में शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर रहे थे.
उत्पाद पुलिस के हत्थे चढ़े धंधेबाजों में रोहतास जिले के चेनारी थाना अंतर्गत खुर्माबाद निवासी डबलू साह को अंग्रेजी शराब के 124 बोतल के साथ, तो सोनहन थानाक्षेत्र के जद्दूपुर निवासी भरत बिंद को 750 एमएल अंग्रेजी शराब के 11 बोतल के साथ और दुर्गावती थाना क्षेत्र के सरिया गांव निवासी विजय राम को 13 बोतल देशी मसालेदार शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि, इस दौरान उत्पाद पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गावती थाना क्षेत्र के गर्रा गांव के महाराणा प्रताप प्रसाद के यहां छापेमारी की गयी,
जहां दुकान के आगे बने एक झोंपड़ी में चौंकी के नीचे रखे 86 बोतल देशी व 50 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. इस दौरान मौके से धंधेबाज महाराणा प्रताप मौके से फरार हो गया. रविवार को पकड़ाये सभी धंधेबाजों का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.