13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक मालिकों व चालकों ने किया एनएच जाम

आठ मांगों को लेकर ट्रक मालिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू नयी लघु-खनिज नियमावली के विरोध में प्रधान सचिव के खिलाफ की नारेबाजी 21 दिसंबर को एनएच दो पर करेंगे चक्का जाम मोहनिया नगर : मोहनिया थाना क्षेत्र के शहीद मजार के निकट मंगलवार की सुबह कैमूर ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों […]

आठ मांगों को लेकर ट्रक मालिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू
नयी लघु-खनिज नियमावली के विरोध में प्रधान सचिव के खिलाफ की नारेबाजी
21 दिसंबर को एनएच दो पर करेंगे चक्का जाम
मोहनिया नगर : मोहनिया थाना क्षेत्र के शहीद मजार के निकट मंगलवार की सुबह कैमूर ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ट्रक मालिकों ने एनएच दो को जाम कर दिया.
सड़क जाम कर प्रधान सचिव के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. गौरतलब है कि बिहार में बालू खनन को लेकर नयी लघु-खनिज नियमावली 2017 के खिलाफ काला कानून का नारा देते हुए मंगलवार की सुबह ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में एनएच दो पर उतर कर ट्रक मालिकों व चालकों व व्यापारियों ने एनएच दो को लगभग 45 मिनट जाम रखा. इस दौरान एनएच दो के दोनों लेनों में दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंचे मोहनिया थाने की पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम हटवाया. एनएच दो जाम के दौरान ट्रक मालिकों का कहना था कि उनकी आठ मांगों को जब तक सरकार नहीं मानती है, यह हड़ताल अनिश्चितकालीन चलता रहेगा. बिहार सरकार की नयी नियमावली के तहत ट्रकों की ना तो किश्ती जमा हो रही है और ना ही हम कुछ कमा सकते हैं. हम सभी भुखमरी के कगार पर आ गये हैं.
अगर थानों के द्वारा गाड़ियों को पकड़ा जाता है तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है. ट्रक मालिकों ने बताया कि हमारी आठ मांगें हैं. सरकार द्वारा लागू की गयी खनिज नियमावली 2017 को वापस लेने, बालू गिट्टी लादने वाले ट्रक, ट्रैक्टर व नाव के मालिक, चालक पर मुकदमा, पांच साल की सजा व पांच लाख रुपये जुर्माना वाले काला कानून वापस लिया जाये, ट्रक, ट्रैक्टर को पूरे प्रदेश में बालू व गिट्टी खरीद बिक्री का व्यापार करने का अधिकार फिर से बहाल करने, बालू, गिट्टी लदे ट्रक, ट्रैक्टर व नाव को पुलिस द्वारा जांचने करने, जब्त करने, एफआईआर दर्ज करने के अधिकार को वापस लिया जाये, चीन निर्मित जीपीएस व ई लॉक ट्रकों में लगाने का अव्यावहारिक नियम वापस लिया जाये आदि मांगे शामिल हैं.
इस संबंध में ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि पूरे बिहार में बिहार सरकार के काले कानून के खिलाफ हम सभी ट्रक मालिकों का अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती हम चक्का जाम करेंगे. अभी 21 दिसंबर को बड़े पैमाने पर सड़क पर उतर सभी लोग एनएच दो को जाम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें