मोहनिया शहर : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की भारी जीत होगी. जबकि, राहुल गांधी इस समय जनेऊ धारण कर मंदिरों में चुनाव के समय घूमते चल रहे. उक्त बातें बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शहर के बरक्कत नगर में शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष 2018 में बनना था.
लेकिन, हार को देखते हुए हताश होकर 2017 में ही अध्यक्ष बना दिया गया, जो चुनाव के समय में जनेऊ धारण कर मंदिर व मसजिद में घूमते रहे, जो भाजपा के कई राज्यों में जीत से हताश होकर ऐसा कर रहे हैं. इसके अलावे धान पर किसानों का बोनस सहित एनएच 30 का निर्माण में विलंब पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात की जायेगी. प्रेसवार्ता के दौरान उपस्थित डॉ मंटू ने जिले में सीटी स्कैन की व्यवस्था की मांग की, जिस पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से बात करने की बात कही.