Advertisement
दो एचएम सहित छह शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस
भभुआ नगर : अधिकारी स्कूलों की जांच करें और स्कूल की व्यवस्था ठीक मिलने के साथ सभी शिक्षक उपस्थित रहे ऐसा कैसे हो सकता है. आए दिन अधिकारियों के औचक निरीक्षण में स्कूलों की ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है. डीपीओ आरएमएस नीरज कुमार ने भगवानपुर हाईस्कूल की जांच के दौरान स्कूल की व्यवस्था […]
भभुआ नगर : अधिकारी स्कूलों की जांच करें और स्कूल की व्यवस्था ठीक मिलने के साथ सभी शिक्षक उपस्थित रहे ऐसा कैसे हो सकता है. आए दिन अधिकारियों के औचक निरीक्षण में स्कूलों की ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है. डीपीओ आरएमएस नीरज कुमार ने भगवानपुर हाईस्कूल की जांच के दौरान स्कूल की व्यवस्था काफी बदतर पायी. वहीं, चार शिक्षकों को एक साथ छुट्टी भी दे दी गयी थी. जबकि, रजिस्टर पर उनका सीएल भी नहीं चढ़ाया गया था.
वहीं, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ददरा के निरीक्षण में भी स्कूल की शैक्षणिक व्यवस्था गड़बड़ पायी गयी और दो शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना के गायब पाये गये. इस मामले में उपरोक्त दोनों स्कूलों के प्रधानाध्यापक सहित छह शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश डीपीओ ने दिया है. अधिकारी ने बताया कि हाईस्कूलों की जांच का सिलसिला जारी रहेगा. अधिकतर स्कूलों में यह देखने को मिल रहा है कि स्कूल की शैक्षणिक गतिविधि सहित प्रयोगशाला और पुस्तकालय सहित साफ-सफाई की स्थिति काफी खराब है. इस मामले में सभी एचएम को चेतावनी दी जा रही है. व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
होगी विभागीय कार्रवाई : स्कूलों की जांच के क्रम में मिली अनियमितता को लेकर एचएम व शिक्षकों को शोकॉज किया गया है. सुधार नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई होगी. नीरज कुमार, डीपीओ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement