Advertisement
पैसे लेकर ट्रक भगाने के आरोप में दो गार्डों को लिया हिरासत में
मोहनिया नगर : पैसे लेकर ट्रक भगाने के आरोप में मोहनिया डीएसपी ने दो एसआईएस के गार्डों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. रविवार को दुर्गावती पुलिस ने एनएच दो से एक ओवरलोडेड ट्रक को पकड़ सेल्स टैक्स विभाग में खड़ा किया था, जहां दोनों गार्ड तैनात थे. इनके […]
मोहनिया नगर : पैसे लेकर ट्रक भगाने के आरोप में मोहनिया डीएसपी ने दो एसआईएस के गार्डों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. रविवार को दुर्गावती पुलिस ने एनएच दो से एक ओवरलोडेड ट्रक को पकड़ सेल्स टैक्स विभाग में खड़ा किया था, जहां दोनों गार्ड तैनात थे. इनके रहने के बावजूद उक्त ट्रक का चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
गौरतलब है कि कैमूर प्रशासन द्वारा बालू लदे ओवरलोडिंग ट्रकों के खिलाफ पिछले कई माह से धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है और साथ ही ओवरलोडेड जब्त बालू के ट्रकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को दुर्गावती पुलिस ने एनएच दो से गुजर रहे बालू लदे ट्रकों को पकड़ा और सेल्स टैक्स विभाग के कैंपस में खड़ा कर दिया.
सेल्स टैक्स विभाग के कैंपस में खड़ा ट्रक का नंबर बीआर2 जेए 7200 है. इस ट्रक को सोमवार की रात सेल्स टैक्स विभाग के कैंपस से ट्रक चालक लेकर फरार हो गया. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए मोहनिया डीएसपी मनोज राम ने उक्त जगह पर ड्यूटी में तैनात दो एसआईएस के सुरक्षा गार्डों को पैसे लेकर ट्रक भगाने के आरोप में हिरासत में लिया और दोनों गार्डों से पूछताछ के लिए थाने ले आये. गिरफ्तार एसआईएस के गार्ड अमांव के परमेश्वर सिंह और रामपुर के रवि प्रकाश हैं. इसके अलावे उक्त नंबर के ट्रक के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
मोहनिया डीएसपी मनोज राम ने बताया कि ड्यूटी में तैनात उक्त दोनों एसआईएस के गार्डों को हिरासत में पूछताछ के लिए लिया गया है. पैसे लेकर उक्त ट्रक को भगाने का आरोप है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही उक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement