17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल की कुव्यवस्था पर सीएस नाराज

भवनों पर उग आये पेड़ों की छटाई सहित साफ-सफाई में लापरवाही बरते जाने पर लगायी फटकार भभुआ सदर. सीएस डॉ नंदेश्वर प्रसाद ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक सप्ताह पहले दिये गये आदेश के बावजूद अस्पताल की साफ-सफाई सहित अन्य निर्देशों के पालन में लापरवाही बरते जाने पर अस्पताल प्रबंधक को […]

भवनों पर उग आये पेड़ों की छटाई सहित साफ-सफाई में लापरवाही बरते जाने पर लगायी फटकार
भभुआ सदर. सीएस डॉ नंदेश्वर प्रसाद ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एक सप्ताह पहले दिये गये आदेश के बावजूद अस्पताल की साफ-सफाई सहित अन्य निर्देशों के पालन में लापरवाही बरते जाने पर अस्पताल प्रबंधक को आड़े हाथों लेते हुए जमकर फटकार लगायी.
निरीक्षण के दौरान सीएस ओपीडी सहित अस्पताल परिसर का मुआयना किया. इस दौरान ओपीडी में स्थित शौचालयों की गंदगी देख सीएस ने नाराजगी दिखायी, वहां रविवार को ओपीडी बंद रहने के बावजूद बदबू फैली हुई थी. जबकि, ओपीडी में मरीजों के लिए रखी गयी स्टील बेंच भी टूटी पायी गयी. इसके बाद सीएस ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया, जहां एक सप्ताह पहले दिये गये उनके आदेश के बावजूद अस्पताल के बिल्डिंग पर उग आये पेड़ पौधों को नहीं हटाये जाने पर खिन्नता प्रकट करते हुए अस्पताल प्रबंधक को सुधर जाने की चेतावनी दी और तत्काल उग आये पेड़ पौधों को हटवाने को कहा.
उन्होंने सदर अस्पताल में सभी प्रमुख स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था के लिए एलईडी लगाने को कहा. सीएस ने अस्पताल के मुख्य भवन का भी जायजा लिया़ वहां भी फैली गंदगी को देख लाल हुए और सभी शौचालयों को दुरुस्त करते हुए पानी निकासी के लिए बाहरी परिसर में अतिरिक्त पाइप लगवाने का आदेश अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें