Advertisement
विपक्षी दलों ने नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर मनाया काला दिवस
कहा-आमजनता को अपने ही पैसों के लिए जान तक गवानी पड़ी भभुआ नगर : आजादी के बाद नोटबंदी को देश का दूसरा आपातकाल बताते हुए प्रमुख विपक्षी दलों ने इस दिन को काला दिवस की संज्ञा दी. बुधवार को नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर राष्ट्रीय जनता दल की जिला इकाई, कांग्रेस एनसीपी, समाजवादी […]
कहा-आमजनता को अपने ही पैसों के लिए जान तक गवानी पड़ी
भभुआ नगर : आजादी के बाद नोटबंदी को देश का दूसरा आपातकाल बताते हुए प्रमुख विपक्षी दलों ने इस दिन को काला दिवस की संज्ञा दी. बुधवार को नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर राष्ट्रीय जनता दल की जिला इकाई, कांग्रेस एनसीपी, समाजवादी पार्टी व जदयू शरद गुट के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट पर धरना-प्रदर्शन किया.
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नोटबंदी के जरिये प्रधानमंत्री ने आर्थिक आपातकाल देश की जनता पर थोप दिया. सरकार ने पूंजीपतियों के हित में नोटबंदी का फैसला लिया, जिसके बाद आमजनता को अपने ही पैसों के लिए जान तक गवानी पड़ी. गरीब, किसान और छोटे व्यापारियों का पैसा बैंकों में जमा हो गया, जो अब बड़े पूंजीपतियों को दिया जा रहा है.
नोटबंदी के बाद सरकार ने एक और तुगलकी फरमान जारी करते हुए जीएसटी भी लागू कर दिया, जिसे आजतक छोटे व्यापारी समझ नहीं पाये. नोटबंदी और जीएसटी दोनों ही गवर्नेस के बुनियादी सिद्धांतों की कमजोरी का शिकार होकर सुधार की जगह लोगों के लिए मुसीबत बन गये हैं. नोटबंदी और जीएसटी दोनों ही भ्रष्टाचार के नये नमूनों के साथ सामने आये हैं.
इसका जवाब जनता 2019 के लोकसभा चुनाव में जरूर देगी.
नहीं पहुंचे पूर्व सांसद: नोटबंदी को लेकर आयोजित कार्यक्रम में समाहरणालय गेट पर प्रमुख विपक्षी दलों के जिलास्तर के सभी नेताओं का जमावड़ा हुआ. लेकिन, पूर्व मंत्री व सांसद जगदानंद सिंह समयाभाव की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष अजीमुद्दीन अंसारी व संचालन प्रधान महासचिव भोलानाथ सिंह ने किया. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरफराज आलम, संजय पासी, उपेंद्र सिंह, राधेश्याम कुशवाहा, दीनानाथ दूबे, बिरजू पटेल, अशोक चौधरी, शरद यादव गुट के मनोज सिंह, एनसीपी के चंचल सिंह, मुखतार अंसारी, शिवमूरत बिंद, अनिल तिवारी आदि मौजूद रहें.
कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च: नोटबंदी को काला कानून बताते हुए कांग्रेस पार्टी की जिला इकाई ने इस दिन को नोटबंदी की पहली पुण्यतिथि की संज्ञा देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. देर शाम जिलाध्यक्ष सरफराज आलम की अध्यक्षता में नोटबंदी के दौरान अपनी जान गंवा चुके लोगों को श्रद्धाजंलि देने के लिए पूरे शहर में कैंडल मार्च भी निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement