Advertisement
शहर में ”रन फॉर यूनिटी” में छात्रों संग दौड़े भाजपाई
भभुआ सदर : मंगलवार को लौह पुरुष कहे जानेवाले देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती के अवसर व लौह महिला और देश की पूर्व पीएम दिवंगत इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर जिला व नगर के भाजपाइयों ने शहर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर एकता की दौड़ लगायी. […]
भभुआ सदर : मंगलवार को लौह पुरुष कहे जानेवाले देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंती के अवसर व लौह महिला और देश की पूर्व पीएम दिवंगत इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर जिला व नगर के भाजपाइयों ने शहर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन कर एकता की दौड़ लगायी.
इस दौड़ में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ दौड़ में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए. इस मौके पर शहर के एकता चौक से आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व भाजपा कैमूर के वरिष्ठ नेता चंद्रमौली मिश्रा ने रन फॉर यूनिटी में भाग लेने आये भाजपा नेताओं, युवाओं व स्कूली बच्चों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
इस दौरान दौड़ में शामिल भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र पांडेय ने एकता चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा सहित जेपी चौक पर जय प्रकाश नारायण सिंह व पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यर्पण करते हुए दौड़ में शामिल लोगों व छात्रों को देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने की शपथ दिलायी. प्रतियोगिता का आयोजन एकता चौक से पटेल चौक तक किया गया, जिसमें भाजपा के चंद्रभान सिंह पटेल, सत्यव्रत पंकज, ओमप्रकाश गुप्ता, सुजीत सिंह, प्रेमप्रकाश पांडेय, रघुवंश राम, पप्पू सिंह, मनीष तिवारी, नरेंद्र आर्य सहित शहर के चिल्ड्रेन गार्डेन स्कूल, एमएसआइटी पब्लिक स्कूल, सेंट लोरेंटज स्कूल व मदर शकुंतला स्कूल के छात्र व छात्राएं दौड़ में शामिल हुए.
इस मौके पर वरिष्ठ नेता चंद्रमौली मिश्र ने कहा कि लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया. आज का अखंड, सदृढ़ व विकसित भारत उनकी दूरदर्शिता का परिणाम है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अनेक रियासतों को एक सूत्र में बांधने वाले महान विभूति पटेल ने राष्ट्रीय एकता निर्माण में अपना अहम योगदान दिया है. उन्होंने विद्यार्थियों को लौह पुरूष बल्लभ भाई पटेल के जीवन से सीख लेने को कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement