पति के घायल होने की सूचना पर लीला अपने माता-पिता के साथ जा रही थी ससुराल
भभुआ सदर : मंगलवार को अपराह्न 12 बजे दामाद के दुर्घटना में घायल होने की खबर पर बेटी को ससुराल पहुंचाने पति के साथ बाइक पर जा रही एक महिला अपनी बेटी के साथ गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसा भभुआ-भगवानपुर सड़क पर सीवों मेले के समीप का बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार, बूंदी झारखंड के रहनेवाले ओम प्रकाश गुप्ता मंगलवार को दामाद के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना पर पत्नी पूनम देवी के साथ बेटी लीला देवी को उसके ससुराल अधौरा छोड़ने बाइक से जा रहे थे.
जाने के दौरान ही शहर के सीवों मेले के समीप बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिसके चलते बाइक पर सबसे पीछे बैठी पत्नी जब गिरने को हुई, तो उसने गिरने से बचने के लिए जैसे ही बेटी का सहारा लिया, तो दोनों मां व बेटी असहाय होकर सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गयी. इधर, बेटी व पत्नी के गिरने के बावजूद बाइक चला रहे ओमप्रकाश को इसका पता नहीं चला. जब महिलाओं को गिरते देख आसपास मौजूद लोगों ने चिल्लाया, तब जाकर बाइक सवार को दोनों के गिरने का पता चला.
हादसे के बाद सड़क किनारे बेहोश पड़ी दोनों महिलाओं को लोगों की मदद से एक ऑटो में लाद उन्हें इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉ कमलेश द्वारा दोनों महिलाओं का इलाज किया, जिसमें गंभीर रूप से घायल पूनम देवी को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया.