27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में दें स्पष्टीकरण, नहीं तो कार्रवाई

12 थानेदारों सहित दो दर्जन अधिकारियों से शो कॉज भभुआ नगर. लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की बैठक के दौरान गायब रहने के मामले में जिले के 12 थानों के थानेदार व लगभग एक दर्जन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब एक सप्ताह के अंदर नहीं देने पर […]

12 थानेदारों सहित दो दर्जन अधिकारियों से शो कॉज
भभुआ नगर. लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम की बैठक के दौरान गायब रहने के मामले में जिले के 12 थानों के थानेदार व लगभग एक दर्जन पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब एक सप्ताह के अंदर नहीं देने पर इनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बीते दिनों समाहरणालय सभाकक्ष में लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान गायब रहने के मामले में जिलाधिकारी द्वारा सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश जारी किया था.
इस मामले में सिविल सर्जन, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग भभुआ और मोहनिया, उत्पाद अधीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, सीओ रामपुर के अलावे 12 थानेदार शामिल हैं.
बैठक के दौरान रहे गायब: बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है. इसका अनुश्रवण सीएम द्वारा नियमित रूप से किया जाता है.
इस मामले में जिलास्तर पर हुई बैठक के दौरान पदाधिकारियों के साथ 12 थानों के थानेदार भी गायब रहे. इस मामले में भभुआ, मोहनिया, कुदरा, कुढ़नी, दुर्गावती, बेलांव, करमचट, सोनहन, भगवानपुर, अधौरा और चैनपुर के थानाध्यक्षों को शो कॉज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें