23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनशन पर बैठी युवती

भभुआ : गुरुवार को जिला समाहरणालय में भगवानपुर थाने के पहड़िया गांव की एक युवती ने अपने पिता के मारपीट करनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आमरण अनशन पर बैठ गयी. अनशन पर बैठी चंदा कुमारी का कहना था कि 20 अगस्त को पिताजी व परिवार के लोग घर से निकल कही जा रहे थे. […]

भभुआ : गुरुवार को जिला समाहरणालय में भगवानपुर थाने के पहड़िया गांव की एक युवती ने अपने पिता के मारपीट करनेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आमरण अनशन पर बैठ गयी. अनशन पर बैठी चंदा कुमारी का कहना था कि 20 अगस्त को पिताजी व परिवार के लोग घर से निकल कही जा रहे थे. इसी बीच गांव के रामविलास बिंद,

रामचंद्र बिंद, राजेश बिंद, गिरधारी बिंद, उपेंद्र बिंद, बचाउ बिंद व अन्य लोग आकर लाठी-डंडे और अन्य शस्त्रों से हमला कर जख्मी कर दिया. इससे इन लोगों की हालत चिंताजनक बन गयी थी. कई को वाराणसी , तो कुछ लोगों को भभुआ इलाज कराया गया. इस घटना की सूचना भगवानपुर को दी गयी और प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसके बावजूद पुलिस ने मामले को लेकर संज्ञान में नहीं लिया है. अब अपराधियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें