29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भभुआ प्रखंड की पहली पंचायत कोहारी हुई खुले में शौच से मुक्त

आज दुमदुम पंचायत को घोषित किया जायेगा ओडीएफ 30 सितंबर तक पूरे भभुआ प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य भभुआ कार्यालय : भभुआ प्रखंड में कोहारी पंचायत पहली पंचायत है, जो बुधवार को खुले में शौचमुक्त घोषित हो गयी. कोहारी पंचायत के डबढ़िया गांव में कार्यक्रम आयोजित कर डीएम द्वारा पंचायत को खुले में […]

आज दुमदुम पंचायत को घोषित किया जायेगा ओडीएफ
30 सितंबर तक पूरे भभुआ प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य
भभुआ कार्यालय : भभुआ प्रखंड में कोहारी पंचायत पहली पंचायत है, जो बुधवार को खुले में शौचमुक्त घोषित हो गयी. कोहारी पंचायत के डबढ़िया गांव में कार्यक्रम आयोजित कर डीएम द्वारा पंचायत को खुले में शौचमुक्त घोषित किया गया.
इस दौरान बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष वहां मौजूद रहें. खास बात यह रही कि कोहारी पंचायत को खुले में शौचमुक्त घोषित करने को लेकर वहां के स्थानीय लोगों में गजब का उत्साह दिखा.
हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरूष डीएम सहित वरीय अधिकारियों का गरमजोशी से स्वागत किया. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह कोहारी पंचायत के महिलाओं व पुरूषों के उत्साह को देख काफी प्रसन्न हुए और उन्होंने आगामी 30 सितंबर तक पूरे भभुआ प्रखंड को ओडीएफ बनाने का लक्ष्य रखा है. वहीं दूसरी तरफ दो अक्तूबर तक पूरे भभुआ अनुमंडल को ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य दिया है.
उक्त कार्यक्रम में जब डीएम ने भभुआ प्रखंड के अन्य पंचायतों के मौजूद मुखिया को स्वच्छता एवं शौचालय के फायदे के साथ-साथ पंचायत के विकास के बाबत बात समझायी तो मौके पर ही पांच पंचायत के मुखिया ने डीएम के सामने स्टेज पर चढ़कर अपने पंचायत को खुले में शौचमुक्त घोषित कराने का तिथि निर्धारित करवा दिया. जिन पांच पंचायत के मुखिया ने अपने पंचायत को खुले में शौचमुक्त घोषित कराने की तिथि निर्धारित करवायी, उसमें दुमदुम, मोकरी, महुअत, डुमरैठ व बारे के मुखिया हैं. आज यानी गुरूवार को दुमदुम पंचायत को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जायेगा.
वहीं नौ सितंबर को डुमरैठ, 14 सितंबर को महुअत, 19 सितंबर को मोकरी व 20 सितंबर को बारे को ओडीएफ घोषित करने का तिथि निर्धारित की गयी है. उक्त कार्यक्रम में डीएम के अलावे डीडीसी दिलीप कुमार, एसडीओ ललन प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता केके उपाध्याय, प्रखंड प्रमुख माया देवी, बीडीओ मानेंद्र कुमार सिंह, कमलेश सिंह सहित कई पंचायत के मुखिया, बीडीसी एवं वार्ड सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें