Advertisement
रंगदारी के लिए बजाज एजेंसी के मालिक को पीटा, चलायी गोली भी
दुस्साहस. मंगलवार की शाम विमला ऑटोमोबाइल्स में आ धमके अपराधी भभुआ सदर : बजाज बाइक की एजेंसी लिये विमला ऑटोमोबाइल्स के मालिक से रंगदारी के लिए कुछ अपराधियों द्वारा एजेंसी में घुस कर मारपीट व गोली चलाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, एजेंसी मालिक पर चलायी गयी कथित गोली के छिटक जाने […]
दुस्साहस. मंगलवार की शाम विमला ऑटोमोबाइल्स में आ धमके अपराधी
भभुआ सदर : बजाज बाइक की एजेंसी लिये विमला ऑटोमोबाइल्स के मालिक से रंगदारी के लिए कुछ अपराधियों द्वारा एजेंसी में घुस कर मारपीट व गोली चलाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि, एजेंसी मालिक पर चलायी गयी कथित गोली के छिटक जाने से उनकी जान बच गयी.
उक्त एजेंसी भभुआ-मोहनिया सड़क पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के पास स्थित है़ इसके मालिक वार्ड संख्या 18 के राजू कुमार ने एक नामजद सहित अज्ञात लोगों पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
थाने को दिये आवेदन में राजू कुमार ने बताया है कि वह सोमवार संध्या छह बजे अपने एजेंसी में बैठे थे. तभी विशाल पटेल नामक कुख्यात अपराधी अपने एक साथी के साथ बाइक से आया और रंगदारी की मांग करने लगा.
इस पर जब उन्होंने विरोध किया तो गाली गलौज कर पुन: आने की धमकी देकर चला गया. मंगलवार को पुन: शाम 5:30 बजे अपने एक साथी के साथ बाइक से आया और 20 हजार रंगदारी की मांग करने लगा.
कहा कि अगर रंगदारी नहीं दोगे, तो गोली मार देंगे और एजेंसी को आग के हवाले कर देंगे. सर्विस सेंटर से बाहर आने के दौरान उनपर पिस्टल निकाल फायर कर दिया. हालांकि गोली के छिटक जाने से वह बाल-बाल बच गये. उनके साथ मारपीट भी की गयी. नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह का कहना था कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी आरोपितों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement