22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधुनिक पुलिसिंग में सिस्टम डाल रहा अड़ंगा

भभुआ नगर : बिहार पुलिस को चुस्त दुरुस्त व डिजिटल मोड में लाने के लिए राज्य सरकार काफी गंभीर है. थानों व पुलिसकर्मियों को आधुनिक बनाये जाने की दिशा में भी प्रयास शुरू किये गये हैं. लेकिन, आधुनिक पुलिसिंग की राह में बीमार सिस्टम ही अड़ंगा डाल रहा है. योजना के तहत जिले के चार […]

भभुआ नगर : बिहार पुलिस को चुस्त दुरुस्त व डिजिटल मोड में लाने के लिए राज्य सरकार काफी गंभीर है. थानों व पुलिसकर्मियों को आधुनिक बनाये जाने की दिशा में भी प्रयास शुरू किये गये हैं. लेकिन, आधुनिक पुलिसिंग की राह में बीमार सिस्टम ही अड़ंगा डाल रहा है.
योजना के तहत जिले के चार सहायक थानों को छोड़ कर सभी थानों के डिजिटलाइजेशन के लिए कंप्यूटर सिस्टम से लेकर तमाम चीजें मुहैया करायी गयी हैं. इससे अपेक्षाएं तो बढ़ी, पर पुलिस विभाग की वेबसाइट देख कर ऐसा प्रतित हो रहा है कि मंजिल काफी दूर है. थानों में सिस्टम तो मौजूद हैं. लेकिन, कहीं ऑपरेटर नहीं तो सिस्टम व नेटवर्क की समस्या लगातार बनी हुई है.
सभी थानों में कंप्यूटर सिस्टम: सरकार ने सभी थानों को कंप्यूटर सिस्टम मुहैया कराया है. ताकि, थानों में दर्ज प्राथमिकी को ऑनलाइन किया जा सके. लेकिन, धरातल पर अभी सुचारु रूप से किसी भी थाने में यह व्यवस्था रफ्तार नहीं पकड़ सकी है.
किसी भी केस को ऑनलाइन अपलोड करने का मकसद यह है कि केस की फाइल पटना मुख्यालय तक कहीं भी खोल कर आसानी से देखा जा सके, जिससे उच्चाधिकारियों को थानों की गतिविधि पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी. वहीं, कोई भी अधिकारी किसी भी थाने में चल रही काम की निगरानी रखने में सक्षम होगा. लेकिन, यह व्यवस्था शुरू होने से पहले ही दम तोड़ती नजर आ रही है.
नेटवर्क नहीं करता काम: थानों में सिस्टम व कंप्यूटर ऑपरेटर तो मौजूद हैं. लेकिन, केस को ऑनलाइन दर्ज करने का काम अभी ठप पड़ा हुआ है.
कहीं बिजली की समस्या, तो कहीं नेटवर्क की समस्या से ऑपरेटर बेजार हैं, जो उपलब्ध कराया गया है वह हर जगह सही ढंग से काम नहीं कर रहा है. कई थानों में प्रिंटर व स्कैनर भी सही तरीके से काम नहीं कर रहे. पुलिसकर्मियों को समय-समय पर कार्यशाला आयोजित कर आधुनिक पुलिसिंग के गुण जरूर सिखाये जा रहे हैं. लेकिन, ऑनलाइन सिस्टम को व्यवस्थित करने की दिशा में कोई कारगर प्रयास नहीं किया जा रहा है.
पूर्व से दर्ज केस को करना है ऑनलाइन: डिजिटल पुलिसिंग की अभी शुरुआत हुई है. सबसे पहले विभाग का ध्यान पूर्व से दर्ज प्राथमिकी को ऑनलाइन करने पर है.
इसके अपडेट हो जाने के बाद ही अन्य सुविधाओं को ध्यान दिया जायेगा. लेकिन, अब तक थानों में यह व्यवस्था सुचारु ढंग से शुरू नहीं हो पायी है. कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति की बात करें तो पुलिस महकमें से जिला स्थापना शाखा से नौ ऑपरेटरों की मांग थाने के लिए व दो ऑपरेटरों की मांग नवनिर्मित जेल के लिए की गयी थी, जिसे विभाग को दे दिया गया है. जानकारी के अनुसार, कई थानों में ऑपरेटर काम ही नहीं कर रहे हैं.
किसी थाने में करायी जा सकती है ऑनलाइन शिकायत
जिले में अभी ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने की सुविधा शुरू नहीं हो पायी है. आनेवाले दिनों में पुलिस महकमा इसकी तैयारियों में लगा है. ऑनलाइन केस दर्ज करने के लिए बिहार पुलिस की वेबसाइट के माध्यम से किसी भी थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. बिहार पुलिस का होमपेज खुलते ही ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करायी जा सकती है. खास बात यह है कि इसमें दी गयी जानकारी गोपनीय रहती है और अपनी शिकायत पर हुई कार्रवाई की ऑनलाइन स्टेट‍्स रिपोर्ट भी ली जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें