Advertisement
नवजात बच्चे की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
रामगढ़ : स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्रसव के दौरान एएनएम व आशा की लापरवाही के कारण बच्चे की हुई मौत का आरोप लगा परिजनों ने जम कर हंगामा किया. पीड़ित महिला बड़ौरा गांव के मुमताज हजाम की पत्नी सबीना खातून बतायी जाती है, जिसे प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल लाया […]
रामगढ़ : स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्रसव के दौरान एएनएम व आशा की लापरवाही के कारण बच्चे की हुई मौत का आरोप लगा परिजनों ने जम कर हंगामा किया. पीड़ित महिला बड़ौरा गांव के मुमताज हजाम की पत्नी सबीना खातून बतायी जाती है, जिसे प्रसव पीड़ा के बाद परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल लाया था.
करीब तीन घंटे तक अस्पताल में परिजनों व लोगों के हंगामे से चिकित्सकों व कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल रही. इस दौरान बच्चे की मौत पर लोगों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. हंगामे की सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व थाने की पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझा कर किसी तरह से मामले को शांत कराया.
परिजनों ने बताया कि प्रसव पीड़ा होने पर सबीना खातून को इलाज हेतु सोमवार को लगभग साढे 11 बजे अस्पताल लाया गया, जहां एएनएम व आशा ने महिला की अधिक पीड़ा होने पर उसे प्रसव कक्ष में ले जाया गया. परिजनों का आरोप है कि एएनएम व आशा ने पैसे के चक्कर में बच्चे को मौत के घाट उतार दिया.
परिजनों ने आरोप लगाया कि एएनएम व आशा ने प्रसव से पहले पैसे की मांग की थी. मगर, पैसे नहीं होने के चलते उन्हें नहीं दिया जा सका. इसके कुछ ही देर बाद पता चला कि पैदा हुए बच्चे की मौत हो गयी
इस दौरान हंगामे की सूचना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एएनएम व आशा पर लापरवाही का आरोप लगा हंगामे कर रहे लोगों से कहा कि आप लोग उक्त एएनएम व आशा के विरुद्ध एक लिखित आवेदन दें. आवेदन के आधार उक्त एएनएम व आशा पर कार्रवाई की जायेगी, तब जाकर परिजन व लोग शांत हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement