Advertisement
सदर अस्पताल में 10 बेडों का बनाया जायेगा आइसोलेशन वार्ड
भभुआ सदर : गरमी के मौसम में भी डेंगू व स्वाइन फ्लू के फैलने से रोकने के लिए जिले का स्वास्थ्य महकमा एक्शन में आ गया है. सिविल सर्जन डॉ केवीपी सिंह ने सभी स्वास्थ्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर, उनके क्षेत्र में डेंगू व स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण के मरीज इलाज के […]
भभुआ सदर : गरमी के मौसम में भी डेंगू व स्वाइन फ्लू के फैलने से रोकने के लिए जिले का स्वास्थ्य महकमा एक्शन में आ गया है. सिविल सर्जन डॉ केवीपी सिंह ने सभी स्वास्थ्य पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर, उनके क्षेत्र में डेंगू व स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, तो इसकी सूचना तत्काल जिला मुख्यालय को प्रेषित करें.
ताकि, वैसे संदिग्ध मरीजों की जांच व समय से इलाज कर इन्हें और फैलने से रोका जा सके. वैसे भी समय से पहले डेंगू व स्वाइन फ्लू ने दस्तक देकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. खास कर गरमी के मौसम में 18 डिग्री से अधिक तापमान पर प्रसुप्तावस्था में रहनेवाले स्वाइन फ्लू फैलानेवाले एच वन, एन वन वायरस के सक्रिय होने से डॉक्टर भी अचंभित हैं.
गौरतलब है कि दो माह पहले ही सोनहन थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक महिला में सदर अस्पताल के डॉक्टर द्वारा डेंगू होने की पुष्टि की जा चुकी है.
इधर, करीबी जिले रोहतास में भी डेंगू के मरीज मिलने से जिले का स्वास्थ्य महकमा भी सचेत हो चुका है. जिला स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि इस हफ्ते से सदर अस्पताल में 10 बेडों का आइसोलेशन वार्ड कार्य करने लगेगा. डेंगू व स्वाइन फ्लू के जांच कीट उपलब्ध हैं और जांच कीट व टैमी फ्लू दवा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिहार सरकार को लिखा गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन बीमारियों से बचने के संबंध में पंपलेट व पोस्टर से भी जिले के लोगों को जागरूक किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement