Advertisement
चैनपुर में दो महिलाओं की काटीं चोटियां, दहशत
चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर एक युवती व एक महिला की चोटी कटने का मामला प्रकाश में आया है. लगातार चोटी कटने की घटनाओं के बाद लोगों में खास कर महिलाओं में दहशत का माहौल है. शनिवार की रात हाटा में एक महिला की चोटी कट गयी. महिला पर्वतपुर गांव […]
चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर एक युवती व एक महिला की चोटी कटने का मामला प्रकाश में आया है.
लगातार चोटी कटने की घटनाओं के बाद लोगों में खास कर महिलाओं में दहशत का माहौल है. शनिवार की रात हाटा में एक महिला की चोटी कट गयी.
महिला पर्वतपुर गांव के नान्हू साह की 55 वर्षीय पत्नी राजपति देवी बतायी जाती हैं, जो हाटा के रामजी गुप्ता के मकान में किराये पर रहती है. राजपति देवी ने अपनी कटी चोटी दिखाते हुए बताया कि वह रात में खाना खाकर सोयी और सुबह उठ कर देखी तो चोटी कटी हुई है. वहीं, शनिवार की रात नूर हसन अंसारी की पुत्री सबेरियन खातून की चोटी कट गयी. चोटी काटने केबाद से ही उसके सिर में दर्द है और वह घर से बाहर नहीं निकल रही है.
घरों के आगे दिख रहे नीम के पत्ते: लगातार चोटी कटने की घटनाओं के कारण एक तरफ दहशत का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ लोग इससे बचाव के अजीबोगरीब टोटके अपना रहे हैं.
अफवाह का बाजार इतना गरम है कि हर कोई एक ही टोटका आजमा रहा है. लोगों का मानना है की नीम की पत्ते, हरा मिर्च व नींबू घर के दरवाजे पर बांधने से उस घर में रहने वाले चोटीकटवा से बच जाते हैं. इसी अफवाह के कारण बाजारों में नींबू के खरीदार अचानक बढ़ गये. अचानक शुरू हुई नींबू की खरीदारी के कारण बाजारों में नींबू की कमी हो गयी है.
लोगों के दरवाजों पर अब हरा मिर्च, नींबू व नीम के पत्ते दिखने लगा है. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि चोटी कटने की घटना की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक किसी द्वारा लिखित शिकायत नहीं की गयी है. फिर भी इसको संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement