23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथी सोमवारी : शिवालयों में गूंजते रहे हर-हर महादेव

भभुआ शहर : वन की चौथी सोमवारी को शिवभक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया. शहर के सभी मंदिरों व शिवालयों में भक्तों की पूजा-अर्चना के लिए भीड़ उमड़ी रही.शहर के पुलिस लाइन स्थित डाकेश्वर महादेव मंदिर, प्राचीन देवी जी मंदिर, अस्करण मंदिर, रामजानकी मंदिर, बूढ़वा महादेव मंदिर, महादेव मंदिर सहित छोटे बड़े शिवालयों व मंदिरों […]

भभुआ शहर : वन की चौथी सोमवारी को शिवभक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया. शहर के सभी मंदिरों व शिवालयों में भक्तों की पूजा-अर्चना के लिए भीड़ उमड़ी रही.शहर के पुलिस लाइन स्थित डाकेश्वर महादेव मंदिर, प्राचीन देवी जी मंदिर, अस्करण मंदिर, रामजानकी मंदिर, बूढ़वा महादेव मंदिर, महादेव मंदिर सहित छोटे बड़े शिवालयों व मंदिरों में भक्तों ने भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक व पूजा-अर्चना की. सुबह पांच बजे से ही मंदिरों में भक्तों का भीड़ उमड़ने लगी. इस दौरान हर हर महादेव, बम बम भोले व बोल बम के जयघोष शिवालयों में गूंजते रहे.
पूरा शहर भक्तिमय माहौल दिख रहा था. देवो के देव महादेव पर जलाभिषेक के लिए काफी उत्साह देखा गया. सुबह से लेकर दोपहर तक जलाभिषेक व पूजा को लेकर भक्तों की भीड़ लगी रही. किसी ने भगवान भोले नाथ को गंगाजल, तो किसी ने बेलपत्र, दूध, दही, भांग, धतूरा, फल ,फूल, शहद आदि चढ़ा कर जलाभिषेक किया और घर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. शहर के कई मंदिरों में शिवचर्चा व शिव पुराण का भी आयोजन किया गया था. पुलिस लाइन स्थित महाडाकेश्वर मंदिर में विशेष रूप से रुद्राभिषेक किया गया.
चांद प्रतिनिधि के अनुसार, शिवभक्तों के लिए सावन का चौथा सोमवार खास रहा. सावन के चौथे सोमवार पर चारों तरफ बम बोल का जयघोष गूंजता रहा. सोमवार को शिवभक्तों ने कोनहरा, चांद, कुड्डी, चैनपुर के अमांव आदि शिवालयों में जलाभिषेक किये. शिवभक्तों में महिला, पुरुष सहित लड़के-लडकियां भी मौजूद थीं.
भगवानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, अतिप्राचीन पवरा पहाड़ी पर स्थित मुंडेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालु चर्तुमुखी शिवलिंग पर जल चढ़ाने के उपरांत मुंडेश्वरी माता का दर्शन किये. कुछ श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक भी किया. मुंडेश्वरी धाम के अंदर स्थित चतुर्मुखी शिवलिंग के पास चार जजमानों ने रुद्राभिषेक पाठ कराया.
इसके अलावे प्रखंड के लगभग सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. रामगढ़ कोट पर स्थित शिवालय, सरैंया के बुढ़वा महादेव, उमापुर के शहस्त्र लिंगेश्वर महादेव के साथ तमाम शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ सोमवारी को उमडी़.
कुदरा प्रतिनिधि के अनुसार, शिवालयों व मंदिरों में सावन की चौथी सोमवारी को शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. कुदरा थाना स्थित शिव मंदिर में भक्तों का जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा.
महावीर स्थान शिवालय में बिचलामठ, सकरी रामजानकी मंदिर, बसही शिवमंदिर, लालापुर शिवमंदिर, पियां शिवमंदिर, देवराढ़ शिवमंदिर सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों व शिवालयों में सोमवार को भक्तों ने जलाभिषेक कर विधिवत पूजा-अर्चना की.
मोहनिया प्रतिनिधि के अनुसार, सावन की चौथी सोमवारी को अनुमंडल के हर शिवालय में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की भारी भीड़ लगी रही.
मोहनिया के बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर में तड़के सुबह चार बजे से ही भक्तों की कतार लग गयी. गौरतलब है कि बाबा जागेश्वर नाथ मंदिर प्रबंधन द्वारा सावन की हर सोमवारी को बाबा का भव्य शृंगार कर रात में लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया जाता है. चौथी सोमवारी को महिलाएं हाथों में पूजा की डाली लिए मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचती रहीं. भोलेनाथ को प्रिय बेलपत्र, भांग, धतूरा आदि से चढ़ा कर पूजा की. झमाझम और रुक रुक कर बारिश में भी भक्तों के हौसले को कम नहीं होने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें