Advertisement
”नुआंव बाजार की सड़क की चार दिनों में बनाएं डीपीआर”
नुआंव : स्थानीय बाजार की मुख्य सड़क से सटे नाला निर्माण नहीं होने से वर्षों से बरसात के दिनों में जलजमाव का बाजारवासी दंश झेल रहे हैं. बाजार में पहुंचे रामगढ़ विधायक अशोक कुमार सिंह से लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने की फरियाद सुनायी. कहा इस बार सड़क व नाले का निर्माण कराया […]
नुआंव : स्थानीय बाजार की मुख्य सड़क से सटे नाला निर्माण नहीं होने से वर्षों से बरसात के दिनों में जलजमाव का बाजारवासी दंश झेल रहे हैं. बाजार में पहुंचे रामगढ़ विधायक अशोक कुमार सिंह से लोगों ने इस समस्या से निजात दिलाने की फरियाद सुनायी. कहा इस बार सड़क व नाले का निर्माण कराया जाये, ताकि बरसात में दुकानों में पानी नहीं घुसे.
इस पर विधायक ने योजना विभाग के जूनियर इंजीनियर मयंक सिंह को सख्त लहजे में कहा कि हर हाल में चार दिनों के अंदर उक्त सड़क व नाले का डीपीआर बना कर विभाग को दें, हर हाल में बरसात से पहले इसका निर्माण होना चाहिए. गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से दुकानदार पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहे हैं. हल्की बारिश होने पर नुआंव बाजार की सड़क झील में तब्दील हो जाती है. इतना ही नहीं बरसात का पानी दुकानों के अंदर जाने से काफी नुकसान का सामना भी करना पड़ता है.
लगभग तीन साल पहले लोकसभा चुनाव जीत कर बाजार पहुंचे बक्सर सांसद अश्वनी चौबे को दुकानदारों ने अपनी पीड़ा सुनायी थी, तो सांसद ने एक माह में नाले के निर्माण का वादा किया था. तीन माह पहले सांसद क्षेत्र भ्रमण के दौरान फिर एक माह में नाले बनवाने का वादा किया था. पर, अब तक कुछ भी नहीं दिखा.
विभाग के जूनियर इंजीनियर मयंक सिंह ने बताया कि पांच माह पहले बक्सर सांसद अश्वनी चौबे ने अपने मद से नाला व सड़क को बनाने के लिए अनुशंसा कर दिया है. नाले व सड़क निर्माण के लिए दुकानदारों से एनओसी लिखवा कर लिया जायेगा. विभाग को चार से छह दिनों के भीतर डीपीआर बना कर भेजा जायेगा. विभाग से आदेश मिलते ही शीघ्र ही काम शुरू कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement