एनएच दो पर भिट्ठी कुटिया के पास हुआ हादसा
सड़क पर शव पड़ा रहने से एक लेन में लगा रहा जाम
मोहनिया शहर. मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच दो पर भिट्ठी कुटिया के पास सोमवार को अर्थमूवर (जेसीबी) व बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि, दो युवक घायल हो गये.
दोनों घायलों का इलाज मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. मृतक युवक का शव आधा घंटा तक सड़क पर ही पड़ा रहा, जिससे एनएच दो का एक लेन में लंबा जाम लगा रहा. सूचना के आधे घंटे के बाद पहुंची मोहनिया पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने मृतक के परिजनों को दाह संस्कार के लिए कुल 23 हजार रुपये दिया गया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. मृतक मोहनिया थाना के ही मझाड़ी गांव के कुबेर प्रजापति के 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार प्रजापति बताया जाता है. जबकि, घायलों में उसी गांव के पवन कुमार व जामवंत कुमार शामिल हैं.
घटना के बाद सड़क पर ही जेसीबी छोड़ कर चालक भागने में सफल रहा. जानकारी के अनुसार, सोमवार को मोहनिया के मझाड़ी गांव के तीन युवक यूपी 61 जे 8473 बाइक पर सवार होकर पुसौली बाजार जा रहे थे. भिट्ठी कुटिया के पास आगे जा रहे जेसीबी को एनएच के क्रॉसिंग पर अचानक मोड़ दिया, जिसके बाद पीछे से जा रहे तीनों बाइक सवार जेसीबी में जा टकराये. इसमें घटनास्थल पर ही बाइक चला रहे राजू की मौत हो गयी.
जबकि, राजू के शरीर के कहीं से खून नहीं गिर रहा था, जिसे अंदरुनी चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पीछे बैठे दोनों युवक सड़क पर गिर गये, जिन्हें हल्की चोट लगी. स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. पुलिस जेसीबी को जब्त कर ली है. दुर्घटना में बाइक आगे से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जेसीबी को कब्जे में कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.