सम्मेलन अखिल भारतीय किसान महासभा के सम्मेलन का हुआ समापन
Advertisement
किसान विरोधी नीतियों से हो रहे परेशान
सम्मेलन अखिल भारतीय किसान महासभा के सम्मेलन का हुआ समापन जहानाबाद : जिले के यदुनंदन महतो सेवा संस्थान दांगी भवन में गुरुवार को अखिल भारतीय किसान महासभा का तीसरा जिला सम्मेलन संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश पासवान ने की. सम्मेलन की शुरुआत शहीदों के सम्मान में झंडोतोलन कर किया गया तथा दिवंगत […]
जहानाबाद : जिले के यदुनंदन महतो सेवा संस्थान दांगी भवन में गुरुवार को अखिल भारतीय किसान महासभा का तीसरा जिला सम्मेलन संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश पासवान ने की. सम्मेलन की शुरुआत शहीदों के सम्मान में झंडोतोलन कर किया गया तथा दिवंगत क0 नेता रमेश चंद्र पांडेय को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन माले नेता रामाधार सिंह ने किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित किसान विरोधी नीतियों के कारण किसान तबाह है. वनवासी किसान जल,जंगल व जमीन पर अपनी परंपरागत अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
वनवासियों पक्ष में बने छोटा नागपुर टेनेंट एक्ट एवं संथाल प्रगणा टेनेंट एक्ट में संशोधन करने पर केंद्र सरकार आमादा है.आदिवासियों को उनके बास जमीन से बेदखल किया जा रहा है. देश के विभिन्न राज्यों में उत्पादित वस्तुओं की कीमत लागत पूंजी से भी नीचे गिरती जा रही है. जिससे खेती कार्य के लिए किसानों को महाजन से कर्ज लेना पड़ रहा है. किसान कर्ज में दबे होने के कारण खुदकुशी करने पर विवश हैं. बिहार में आलू,टमाटर की खेती करने वाले किसान बाजार में आयी गिरावट से तबाह हो गये हैं. बीज के क्षेत्र में बिना उपचारिक फील्ड ट्रायल से जेनेटिव सीड को उतारा जा रहा है.
दुनिया में तमाम देश जेनेटिक बीज को अपने देश में नहीं लगाने की अनुमति दी है. परंतु भारत सरकार किसानों की आवाज को अनसुनी कर देश के अंदर वैसे ही बीज को बाजार में उतार रही है. नौ ,10 जून को झारखंड के हजारीबाग में शहीद बिरसामुंडा के शहागत दिवस पर किसान अपनी मांग को लेकर एकजुट होंगे. सम्मेलन में 19 परिषद सदस्य एवं 13 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया. सम्मेलन में जगदीश पासवान ,शौकीन यादव, निरंजन कुमार, रमेशचंद्र पांडेय ,श्रीसंत लाल यादव, दिलीप पटेल, राजेश्वरी यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement