7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न नशा करूंगा और न ही दूसरे को करने दूंगा

जहानाबाद नगर : विश्व तंबाकु निषेद्य दिवस के अवसर पर नशा नहीं करने का संकल्प लिया गया. नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली गयी कि मादक पदार्थों का सेवन नहीं करूंगा. समाहरणालय स्थित ग्रामप्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संकल्प लिया. मैं निष्ठा […]

जहानाबाद नगर : विश्व तंबाकु निषेद्य दिवस के अवसर पर नशा नहीं करने का संकल्प लिया गया. नशामुक्त समाज बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली गयी कि मादक पदार्थों का सेवन नहीं करूंगा. समाहरणालय स्थित ग्रामप्लेक्स भवन में जिला पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ संकल्प लिया. मैं निष्ठा पूर्वक संकल्प लेता हूँ कि तंबाकु, शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन नहीं करूंगा क्योंकि तंबाकु, शराब एवं अन्य मादक पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. साथ ही दूसरे लोगों को भी तंबाकु, शराब एवं अन्य मादक पदार्थ से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा.
शपथ लेने के बाद डीएम ने बताया कि तंबाकु एक धीमा जहर है जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे-धीरे करके मौत के मुंह में ढकेलता रहता है. लोग जाने-अनजाने तंबाकु का सेवन करते हैं. धीरे-धीरे शौक लत में परिवर्तित हो जाता है और तब नशा आनंद प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि ना चाहते हुए भी किया जाता है. डीएम ने कहा कि तंबाकु से होते हैं इतने रोग फिर क्यों नहीं डरते हैं लोग. इधर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी ने कर्मियों को आजीवन धुम्रपान नहीं करने की शपथ दिलायी.
इस दौरान अनुमंडल के कर्मियों ने निष्ठा एवं इमानदारी के साथ शपथ लिया कि वे धुम्रपान नहीं करेंगे. वहीं एसएस कॉलेज में बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में तंबाकु निषेद्य दिवस पर प्राचार्य डाॅ दिनेश प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता में शपथ समारोह आयोजित किया गया. जिसमें शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र एवं छात्राओं ने तंबाकु, शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ ली. इधर जिला जज चंद्रप्रकाश सिंह ने व्यवहार न्यायालय परिसर में जिले के सभी न्यायिक पदाधिकारियों, कर्मचारियों अधिवक्तागण एवं पैनल अधिवक्ता को धुम्रपान नहीं करने की शपथ दिलायी. शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने निष्ठा पूर्वक शपथ लिया कि आजीवन धुम्रपान नहीं करूंगा क्योंकि धुम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
लोगों ने यह भी शपथ लिया कि धुम्रपान निषेद्य करने के लिए जो विधि सम्मत कार्रवाई अपेक्षित है उसे पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करूंगा और समाज के सभी व्यक्तियों को धुम्रपान से होने वाले दुषपरिणामों के लिए जागृत करूंगा. शपथ लेने वालों में एडीजे टीएन त्रिपाठी, रजनीश कुमार श्रीवास्तव, रामविनोद सिंह, विनय कुमार सिन्हा, सीजेएम रामायण राम, सुधीर सिन्हा, आर के रजक, नमिता सिंह, प्रधान न्यायाधीश रविशंकर सिंह, मुकेश उपाध्याय, मनीष कुमार मिश्रा, उमेश प्रसाद, प्रणव कुमार भारती, रंजन कुमार, जिला विधिक संघ के रामाश्रय शर्मा, शारदानंद कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, विन्दू भूषण प्रसाद, विजय मिश्रा, राम विन्दू सिन्हा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें