जहानाबाद (नगर) : विकास भवन स्थित सभागार में प्रखंड संसाधन समूह का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी रामरूप प्रसाद ने किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य एवं पोषाहार के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि ईमानदारी से नौनिहालों, धात्री महिलाओं एवं गर्भवती की सेवा करें.
Advertisement
नौनिहालों व गर्भवती का ईमानदारी से रखें ध्यान : जिलाधिकारी
जहानाबाद (नगर) : विकास भवन स्थित सभागार में प्रखंड संसाधन समूह का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी रामरूप प्रसाद ने किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य एवं पोषाहार के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि ईमानदारी से नौनिहालों, धात्री महिलाओं एवं गर्भवती की सेवा करें. कार्यशाला […]
कार्यशाला में जिला संसाधन समूह के सदस्यों द्वारा प्रखंड संसाधन समूह के सदस्यों को गोद भराई एवं अन्न प्रासन्न जैसे सामुदायिक कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं, एएनएम एवं आशा के द्वारा ग्रामीण स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराने व आयोजन के समय स्वास्थ्य एवं अतिरिक्त पोषाहार बच्चों एवं जच्चा को पर्याप्त मात्रा में मिल सके इसकी जानकारी देने को कहा गया. जिला संसाधन समूह के सदस्य डाॅ प्रशांत एसवॉल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मोदनगंज,
जहानाबाद एवं घोसी द्वारा विस्तार से अन्न प्रासन्न एवं गोद भराई के अवसर पर स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित की जानेवाली बातें बतायीं. कार्यशाला में प्रशिक्षित प्रखंड संसाधन समूह के सदस्यों को प्रखंड स्तर पर एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका को प्रशिक्षित करने को कहा गया. कार्यशाला में
सामुदायिक कार्यक्रम पर आयोजित आइसीडीएस सिस्टम स्ट्रेथनिग और न्यूट्रीशन इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट का भी सहयोग प्राप्त हुआ. कार्यशाला में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौधरी के अलावा कई बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, केयर इंडिया के प्रबंधक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement