ट्रक पर 500 बैग मैदा कोलकाता जाने वाला था
Advertisement
अपराधियों ने मैदा सहित ट्रक किया अगवा
ट्रक पर 500 बैग मैदा कोलकाता जाने वाला था बिहटा से ट्रक पर किया गया था लोड किंजर : किंजर थाना के एसएच 69 पर किंजर कुर्था पथ के पचकोड़िया से बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने एक बारह चक्का वाला ट्रक जिस पर मैदा लोड था अगवा कर लिया. साथ ही अपराधियों ने ट्रक के […]
बिहटा से ट्रक पर किया गया था लोड
किंजर : किंजर थाना के एसएच 69 पर किंजर कुर्था पथ के पचकोड़िया से बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने एक बारह चक्का वाला ट्रक जिस पर मैदा लोड था अगवा कर लिया. साथ ही अपराधियों ने ट्रक के चालक और खलासी को आंख में पट्टी बांध कर अपने बोलेरो में बैठा लिया. अपराधियों के कुछ साथी ट्रक को लेकर फरार हो गये. ट्रक के चालक एवं सह चालक को जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के किसी सुनसान जगह पर रात्रि में ही दौड़ा दिया. सुबह होने पर घोसी थाना की पुलिस ने किंजर एवं कुर्था थाना को घटना के बारे में सूचना दी. किंजर थाने में चालक राजेंद्र यादव के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मैदा सहित ट्रक की कीमत करीब 25 लाख रुपये बताया गया है.
ट्रक पर 50 केजी का 500 बैग मैदा बालाजी फ्लावर मिल विहटा से कोलकाता पश्चिम बंगाल के लिए लोड हुआ था. चोरी गये ट्रक है. चालक के अनुसार घटना रात्रि साढ़े ग्यारह बजे की है. चालक का कहना है कि शादी का स्टीकर लगा बोलेरो ओवरटेक कर गाड़ी के आगे लगा दिया. अपराधियों ने मुझे और सहचालक को हथियार का भय दिखाकर अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. साथ ही लग्न के दिनो में रात्रि में चलने वाले चालक सहमे हुए हैं. अरवल एसडीपीओ शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है, जिसमें कुर्था पुलिस निरीक्षक आरडी मांझी, थानाध्यक्ष कुर्था लक्ष्मी नारायण सुधांशु, मानिकपुर ओपी अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, किंजर थानाध्यक्ष संदीप ठाकुर शामिल हैं. टीम के सभी सदस्य मामले की अनुसंधान करने में जुट गये हैं. एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के बाद ही इस गिरोह में सम्मिलित लोगों का पता चल पायेगा. पुलिस हर एक बिंदु पर बारीकी से पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement