पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी, एक नामजद
अभियुक्त पर देह व्यापार कराने की नीयत से अगवा करने का लगाया आरोप
जहानाबाद : नगर थाना क्षेत्र के वभना मुहल्ला की निवासी एक महिला का अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में उसके पति दिवेश कुमार के बयान पर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है, जिसमें जहानाबाद शहर के मखदुमाबाद मुहल्ले के निवासी मो वसीम नामक एक व्यक्ति को अभियुक्त बनाया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. महिला का पति रायपुर रेलमंडल में कलर्क के पद पर कार्यरत है.
दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि उनकी पत्नी वभना स्थित घर में रहती है और बच्चों का पालन-पोषण करती है. चार अप्रैल को उनके पिता से दूरभाष पर सूचना मिली कि उसकी पत्नी अमृता कुमारी 11 बजे दिन में पूजा का सामान खरीदने के लिए घर से निकली थी, जो वापस नहीं आयी. उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. वे अपने घर आये, तो उन्हें जानकारी मिली कि मो वसीम ने उनकी पत्नी का अपहरण कर लिया है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि देह व्यापार का धंधा कराने के लिए अभियुक्त ने अपहरण की घटना को अंजाम दिया है. जब वह उसके घर पर गये तो गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की की गयी और एक शपथ पत्र दिखाया और कहा कि तुम्हारी पत्नी से शादी कर देह व्यापार करायेंगे. फिलहाल उसे हजारीबाग भेज दिया गया है.
उन्होंने पुलिस को यह भी सूचित किया है कि वसीम शादीशुदा है, जो चोरी-छिपे देह व्यापार का धंधा कराता है. पुलिस इस आरोप के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी तहकीकात कर रही है. नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. मामले के हरेक बिंदुओं पर जांच की जा रही है. अभियुक्त को पकड़ने के लिए उसके संबंधित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है.