10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच के पेच में फंसा है नाले का निर्माण

जहानाबाद : नगर पर्षद चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों के बीच सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. इस बार जहानाबाद नगर पर्षद के सभी 33 वार्डों के स्वरूप आरक्षण के कारण बदल गयी है. इस कारण कई वार्ड पार्षद ऐसे हैं जो दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ने की मंशा पाल रखी है. वार्डों का समुचित विकास […]

जहानाबाद : नगर पर्षद चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशियों के बीच सुगबुगाहट शुरू हो गयी है. इस बार जहानाबाद नगर पर्षद के सभी 33 वार्डों के स्वरूप आरक्षण के कारण बदल गयी है. इस कारण कई वार्ड पार्षद ऐसे हैं जो दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ने की मंशा पाल रखी है. वार्डों का समुचित विकास नहीं होने से प्राय: सभी वार्डों की जनता में जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध क्षोभ है और वे होने वाले नगर पर्षद के चुनाव में उन्हें सबक सिखाने के मूड में है.

जनता कह रही है कि वार्ड बदल लेने पर भी वार्ड पार्षद का पीछा छोड़ा नहीं जायेगा. वे जहां से खड़े होंगे उस वार्ड की जनता को भी उनके कारगुजारी से अवगत कराया जायेगा.
दो दशकों में भी नहीं बना नाला
यह तस्वीर है वार्ड नं एक के बभना मुहल्ला के महादलित टोले के पास से गुजरे एनएच 110 से सटी कच्ची नाली की. यहां पर नाला का निर्माण कराने की मांग 20 वर्षों से की जा रही है लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसका निर्माण कराने की दिशा में दिलचस्पी नहीं दिखायी. चुनाव जीतने के बाद बार-बार कहा जाता रहा कि एनएच से सटे होने के कारण निर्माण में परेशानी हो रही है. सड़क निर्माण के दौरान ही नाला का निर्माण संभव है. परिणाम यह है कि बरसात में यहां नरक सी स्थिति रहती है. अब तक इसे नगर पर्षद की योजना में शामिल नहीं किया गया है. चुनाव के वक्त महादलितों का वोट बटोरने के लिए यह मुद्दा बनती रही है.
क्या कहते हैं वार्ड वासी
नाला नहीं बनाये जाने से गड्ढे में अकसर गाड़ियां फंसती हैं, दुर्घटना होती है. वाहनों को साइड लेने में कठिनाई होती है. पक्का नाला बन जाने से महादलित परिवारों के अलावा अन्य परिवारों के घरों का गंदा पानी आगे निकलेगा.
फूलचंद मांझी
केवल चुनाव के वक्त नेता आश्वासन देते हैं. जीतने के बाद नाला निर्माण की कोई चर्चा नहीं होती. गंदगी के कारण दुर्गंध फैलती है. बरसात में एनएच पर गंदे पानी का जमाव हो जाता है
धीतू मांझी
क्या कहते हैं िजम्मेवार
एनएच 110 के निर्माण के दौरान नाला बनने की संभावना है. नगर पर्षद के द्वारा निर्माण कराने में परेशानी है. मैंने अपने स्तर से निर्माण की दिशा में प्रयास किया लेकिन एनएच का पेच रहने के कारण निर्माण नहीं हो रहा है.
राजेश कुमार, नगर पार्षद
नगर पर्षद की योजना में इसे अभी शामिल नहीं किया गया है. एनएच के किनारे है, निर्माण कराने में बड़ी राशि की जरूरत है. बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव लिये जाने के बाद निर्माण कराया जायेगा.
संजीव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें