सदर अस्पताल में इलाज के बाद किया गया पीएमसीएच रेफर
Advertisement
ऑपरेशन के बाद बिगड़ी हालत
सदर अस्पताल में इलाज के बाद किया गया पीएमसीएच रेफर परिजनों ने एक क्लिनिक संचालिका पर लगाया गड़बड़ी करने का आरोप जहानाबाद : सदर अस्पताल में रविवार की रात करीब 10 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक महिला मरीज की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए उसे लाया गया. काको प्रखंड क्षेत्र […]
परिजनों ने एक क्लिनिक संचालिका पर लगाया गड़बड़ी करने का आरोप
जहानाबाद : सदर अस्पताल में रविवार की रात करीब 10 बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब एक महिला मरीज की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के लिए उसे लाया गया. काको प्रखंड क्षेत्र के हड़हड़ गांव निवासी संजय यादव की पत्नी रामपरिया देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. उक्त महिला का पूर्व में ब्लाडर में गड़बड़ी थी, जिसका ऑपरेशन शहर के एक निजी नर्सिंग होम में कराया गया था. ऑपरेशन के बाद उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ गयी लेकिन आनन-फानन में उस वक्त इलाज के लिए उसे पटना ले जाया गया. लेकिन इलाज के बाद भी अब तक उसकी हालत में सुधार नहीं हो सकी है.
लगातार पेशाब का स्राव जारी है. बीती रात भी तबीयत बिगड़ने के बाद उसके परिजन इलाज के लिए उसी नर्सिंग होम में लाये थे, जहां उसका ऑपरेशन किया गया था. लेकिन उक्त नर्सिंग होम ने मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए उसे सदर अस्पताल भेजवा दिया. बकौल मरीज के पति संजय यादव की मानें, तो आज से कुछ माह पूर्व अपनी पत्नी की तबीयत बिगड़ने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे शहर के एक नर्सिंग होम में लाया था. जहां इलाज के दौरान संचालिका के द्वारा बताया गया कि आपकी पत्नी की हालत काफी खराब है.
ऑपरेशन के बाद ही इसके हालत में सुधार होगी. किसी तरह पैसा इकठ्ठा किया और वहां ऑपरेशन करवाया गया. लेकिन ऑपरेशन के बाद से ही उसकी हालत और ज्यादा बिगड़ गयी. ऑपरेशन से लेकर खून चढ़ाने के एवज में काफी पैसे की रकम ली गयी थी. खून के बदले पानी चढ़ाया गया लेकिन मरता क्या न करता मैं चुपचाप सबकुछ देखता रहा. जब हालत में सुधार नहीं हुआ,
तो इलाज और न्याय के लिए पुन: वहां गया था. अस्पताल में महिला का पेट लगातार फूल रहा था. वह दर्द से परेशान थी. देर रात परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच ले गये, जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर इस सिलसिले में नर्सिंग होम की संचालिका गीता कुमारी ने लगाये गये आरोप को गलत बताया है. उनका कहना है कि छह माह पूर्व उक्त मरीज को उनके पास लाया गया था. उनके शरीर में ब्लड की कमी थी. ब्लड उपलब्ध होने पर उनका इलाज किया गया था.
बीबीएफ (ब्लाडर में गड़बड़ी) के इस मामले में परिजनों ने उनका ऑपरेशन कुछ दिनों पूर्व पीएमसीएच में कराया था. इसके बाद पेशाब का स्राव होने की शिकायत उनमें हुई. इलाज के लिए रविवार को उक्त मरीज को उनके पास लाया गया था, जिस पर पीएमसीएच में ही पुन: इलाज कराने का सुझाव दिया था. मरीज के परिजन ने पटना में हुए ऑपरेशन का पुरजा भी दिखाया था. बहरहाल उक्त महिला मरीज का इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है. महिला के पति संजय यादव ने मोबाइल फोन पर बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत अब भी खराब है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement