जहानाबाद नगर : शहर के खेतान लेन में संचालित खेतान पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय के नन्हे-नन्हे बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए देशभक्ति गीतों पर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की. विद्यालय की छात्रा अनन्या, मोहिनी, नयन्सा ने जंगल-जंगल, सॉरी-सॉरी एवं चक-धूम-धूम गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को खुशगवार बना दिया. वहीं विद्यालय के बच्चों ने भी गीत व नृत्य की प्रस्तुति कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
विद्यालय के निदेशक बरूण कुमार ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना करते हुए कहा कि बच्चे भविष्य में और वेहतर प्रदर्शन करें इसके लिए विद्यालय प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य स्वाति सोनी ने कहा कि इस विद्यालय के बच्चे अगली पंक्ति में अपना जगह बना रखा है. इधर डीएवी पब्लिक स्कूल ने भी गणतंत्र दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अनुठा आगाज हुआ जिससे लोक चेतना में राष्ट्र चेतना कि हिलोरे उठने लगी. संगीत शिक्षक अनुप कुमार सिंहा एवं हेमन्त पाठक के कुशल निर्देशन में चयनित प्रतिभागियों द्वारा सुमधुर कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी.
विद्यालय की सांगीतिक मंडली ने राष्ट्र भावना को पुष्ट करने वाले अनेक नृत्य नाटक तथा गीत संगीत प्रस्तुत किए. इस मौके पर विद्यालय में वेहतर प्रदर्शन करने वाले तथा कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य हेम नारायण झा ने कहा कि यदि हम स्वाधीन एवं सुखी राष्ट्र चाहते है तो हमें नैतिक, इमानदार एवं राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध नागरिक बनना होगा.