समस्या . रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को खल रही है काउंटरों की कमी
Advertisement
महिला यात्रियों को होती है परेशानी
समस्या . रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को खल रही है काउंटरों की कमी सीनियर सिटीजन के लिए अलग से नहीं है काउंटर जहानाबाद : वैसे तो जहानाबाद रेलवे स्टेशन और इसके परिसर में कई समस्याएं हैं, लेकिन वर्षों से टिकट काउंटरों की कमी पुरुष एवं महिला यात्रियों को खल रही है. भीड़ के कारण यात्रियों […]
सीनियर सिटीजन के लिए अलग से नहीं है काउंटर
जहानाबाद : वैसे तो जहानाबाद रेलवे स्टेशन और इसके परिसर में कई समस्याएं हैं, लेकिन वर्षों से टिकट काउंटरों की कमी पुरुष एवं महिला यात्रियों को खल रही है. भीड़ के कारण यात्रियों के बीच ऐसी भी स्थिति आ जाती है कि ट्रेन पकड़ने के चक्कर में उन्हें बिना टिकट यात्रा करनी पड़ती है. इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए तीन युटीएस टिकट काउंटर की व्यवस्था है जिसमें दो ही नियमित ढंग से संचालित हैं. यात्रियों की जब अत्यधिक भीड़ हो जाती है तो तीसरा काउंटर खोला जाता है.
वैसे रेलवे कर्मी तीनों काउंटर संचालित होने का दावा करते हैं. इसके अलावा रिजर्वेशन काउंटर की संख्या मात्र एक है. इस कारण टिकटों का आरक्षण कराने में लोगों को कठिनाई हो रही हैं. स्थिति ऐसी रहती है कि रिजर्वेशन कराने के लिए लोग अहले सुबह से ही काउंटर पर आकर लाइन में खड़े हो जाते हैं. वहां अफरातफरी की स्थिति बनी रहती है.
डी श्रेणी का दर्जा प्राप्त है जहानाबाद स्टेशन को
भीड़ के कारण होती है धक्का-मुक्की
पटना-गया रेलखंड में जहानाबाद स्टेशन से प्रतिदिन तकरीबन छह हजार लोग यात्रा आरंभ करते हैं. प्रतिमाह करीब 01 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त होता है. यात्रियों में हजारों की संख्या महिला और बुजुर्ग यात्रियों की रहती है. लेकिन ऐसे यात्रियों के लिए अलग से टिकट काउंटर की व्यवस्था नहीं है. भीड़ के कारण महिलाएं एवं सीनियर सिटीजन यात्रियों को धक्का-मुक्की सहनी पड़ती है. लंबे समय से महिलाओं के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने की मांग की जा रही है लेकिन समस्या बनी हुई है.
महिला काउंटर का प्रावधान नहीं
जहानाबाद स्टेशन को डी श्रेणी का दर्जा है. महिला और सीनियर सिटीजन के लिए अलग से टिकट काउंटर खोलने का प्रावधान नहीं है. फिलहाल तीन युटीएस काउंटर है इसके अलावा एक काउंटर पर आरक्षित टिकट कटाने की व्यवस्था है.
चौधरी नरेंद्र कुमार, स्टेशन प्रबंधक
पूरे नहीं हो रहे मापदंड
रिजर्वेशन काउंटर बढ़ाने के लिए रेलवे का जो मापदंड है वह यहां पूरा नहीं हो रहा है. रेलवे कर्मियों के अनुसार प्रावधान के तहत एक शिफ्ट में कम से कम 200 टीपीएल का होना जरूरी है अर्थात 200 यात्रियों के द्वारा रिजर्वेशन कराना जरूरी है लेकिन अभी ऐसा नहीं हो रहा है. रेलवे कर्मी बताते हैं कि रिजर्वेशन कराने वालों की संख्या मापदंड के मुताबिक होने पर ही आरक्षित टिकट काउंटर की संख्या बढ़ायी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement