15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला में शामिल नहीं होंगे फुटपाथी दुकानदार

30 को कलेक्ट्रेट के समक्ष करेंगे प्रदर्शन जहानाबाद : हर के उंटा सब्जी मंडी स्थित कार्यालय में शुक्रवार को फुटपाथ दुकानदार संघ ने वेंडर दिवस मनाया. इस मौके पर दुकानदारों ने अपनी रोजी-रोटी छीने जाने और प्रशासन के द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित नहीं किये जाने पर सरकार और प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की. […]

30 को कलेक्ट्रेट के समक्ष करेंगे प्रदर्शन

जहानाबाद : हर के उंटा सब्जी मंडी स्थित कार्यालय में शुक्रवार को फुटपाथ दुकानदार संघ ने वेंडर दिवस मनाया. इस मौके पर दुकानदारों ने अपनी रोजी-रोटी छीने जाने और प्रशासन के द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को व्यवस्थित नहीं किये जाने पर सरकार और प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की.

संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार चोपड़ा ने इस मौके पर फुटपाथी दुकानदारों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला. यह कहा गया कि राज्य सरकार एक तरफ हर चौक -चौराहे पर दूध-दही के बजाय शराब की दुकानें खुलवाईं , जिसके कारण कई गरीबों का चैन छिन गया, उनके घर उजड़ गये और अब मानव शृंखला कार्यक्रम का आयोजन कर सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है. सर्वसम्मत निर्णय लिया गया कि फुटपाथी दुकानदार शनिवार को होने वाली मानव शृंखला कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.

संघ के नेताओं ने इस मौके पर कहा कि जिला मुख्यालय में अतिक्रमण के नाम फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ दिया गया. उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जगह उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आश्वासन खोखले साबित हुए.

आज फुटपाथी दुकानदार अपने परिवार के साथ बेहाल हैं. उनके समक्ष स्थायी ढंग से रोजगार करने की समस्या है. कार्यक्रम में धर्मकुमार सिंह, संजय साव, दीनानाथ दास, राजेश पासवान, राजू साव, कारू साव, मो जफर, सुशीला देवी, सविता देवी, मो जवाहर समेत बड़ी संख्या में फुटपाथी दुकानदार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें