डाॅक्टर ने पूर्व में महिला के परिजन पर नगर थाने में दर्ज करायी थी प्राथमिकी
Advertisement
डॉक्टर पर महिला ने दायर किया परिवाद
डाॅक्टर ने पूर्व में महिला के परिजन पर नगर थाने में दर्ज करायी थी प्राथमिकी जहानाबाद : शहर के पूर्वी गांधी मैदान मुहल्ले के निवासी दिंकू कुमारी नामक एक महिला ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में एक परिवाद पत्र दायर किया है. जिसमें सदर अस्पताल के डाॅक्टर राधाकृष्ण को आरोपित करते हुए […]
जहानाबाद : शहर के पूर्वी गांधी मैदान मुहल्ले के निवासी दिंकू कुमारी नामक एक महिला ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में एक परिवाद पत्र दायर किया है. जिसमें सदर अस्पताल के डाॅक्टर राधाकृष्ण को आरोपित करते हुए उन पर इलाज में बाधा उत्पन्न करने, महिला को गाली-गलौज करने एवं धक्का देकर गिरा देने का आरोप लगाया गया है. उक्त महिला ने आरोप लगाया है कि पिछले दिनों वह अपनी मां और सास के साथ इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल में गयी थी जहां डाॅ राधाकृष्ण मिले थे. आरोप लगाया गया है कि डाॅ ने बेहतर इलाज कराने के लिए अपने निजी क्लिनिक में चलने के लिए कहा था और अरवल रोड के समीप अपने क्लिनिक में ले गये थे. वहां जाने पर ऑपरेशन करने की बात कही थी और 15 हजार रुपये खर्च बताया था.
रुपये नहीं रहने के कारण वह आॅपरेशन नहीं कराया और वापस घर चले गये. दूसरे दिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर वह अपनी मां और सास के साथ सदर अस्पताल में आयी थी जहां उपस्थित दूसरे डाॅक्टर ने उनका इलाज किया और तबीयत में सुधार हो गया था. परिवाद पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि 27 दिसंबर को तबीयत खराब होने पर जब वह अपने परिजनों के साथ अस्पताल में आयी थी तो उसी दौरान डाॅ राधाकृष्ण आ गये और उनलोगों को देखकर आग-बबूला हो गये.
अस्पताल में इलाज कराने के दौरान बाधा डालने और परिवादिनी के साथ गाली-गलौज कर उन्हें धक्का देकर गिरा देने का आरोप है. परिवाद पत्र में चार गवाहों के नाम दिये गये हैं.
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व डाॅ राधाकृष्ण ने उक्त महिला के परिजनों के द्वारा ड्यूटी के दौरान सदर अस्पताल में अभद्र व्यवहार किये जाने की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement