ठंड का कहर. शाम ढलते हीं कोहरे ने तानी चादर, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
Advertisement
सर्द हवाओं का सितम, ठहर गयी जिंदगी
ठंड का कहर. शाम ढलते हीं कोहरे ने तानी चादर, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या जहानाबाद : नववर्ष की शुरुआत से ही ठंड मौसम ने एक बार फिर कहर वरपाना शुरू कर दिया है. करीब दो दिनों से बढ़ी कड़ाके की ठंड ने जनमानस को ठिठुरने पर विवश कर दिया है. धूप नहीं होने […]
जहानाबाद : नववर्ष की शुरुआत से ही ठंड मौसम ने एक बार फिर कहर वरपाना शुरू कर दिया है. करीब दो दिनों से बढ़ी कड़ाके की ठंड ने जनमानस को ठिठुरने पर विवश कर दिया है. धूप नहीं होने व घने कोहरे के बाद मंगलवार की रात्रि से सर्द हवाओं के बीच बढ़ी गलन ने भी लोगों को बेचैन कर दिया. एकाएक ठंड बढ़ जाने से गर्म कपड़ों की बिक्री में भी काफी इजाफा हुआ है. अमीर और सामान्य वर्ग दोनों अपनी क्षमता के अनुसार खरीददारी कर रहे हैं.
वहीं गरीबों और बेसहारों पर नजर दौड़ायें तो सर्दी से इन लोगों की कंपकपी छूट रही है. स्कूल जाने वाले नौनिहाल भी ठंड में ठिठूरते देखे गये. उम्मीद थी कि कोहरे धुंध छटने के बाद धूप खिल जायेगा, मगर लोग धूप के लिए तरसते रह गये. मौसम विभाग के अधिकारियों की माने तो जनवरी माह में सर्दी का सितम रहेगा. 03 जनवरी से 15 जनवरी तक तेज ठंड पड़ेगी.
विभाग का मानना है कि हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में होने वाली बर्फबारी का असर बिहार में भी पड़ेगा. सर्द हवाओं ने मानवीय जिंदगी की रफ्तार को धीमी बना दिया है. मंगलवार की सुबह ज्यों ही धुंध की घनी चादर आसमान पर छायी तो घर से निकलकर अपने काम-काज के लिए वाहन चला रहे लोग लाइटें जलाकर धीमी गती से गंतव्य की ओर बढ़ते देखे गये.
अस्पतालों में उमड़ा मरीजों का सैलाब : मौसम का मिजाज बदलते हीं मरीजों की संख्या में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है. सरकारी अस्पतालों समेत निजी क्लिनिकों पर भी मरीजों की अच्छी खासी भीड़ मंगलवार को देखने को मिली. सदर अस्पताल के ओपीडी में जहां सोमवार को 620 मरीजों ने अपना इलाज कराया वहीं मंगलवार को 650 मरीज अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंचे.
निजी अस्पतालों का आंकड़ा भी औसतन यही रहा होगा. ओपीडी में इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि अधिकांश मरीजों की संख्या मौसम जनित बीमारियों से ग्रसित लोगों की थी. सर्दी, खांसी और बुखार वाले रोगियों की भरमार थी. अस्पताल में इलाज कराने के लिए मरीजों की लंबी कतारें देर शाम तक खड़ी रही.
विगत सात दिनों का तापमान निम्न रहा
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
03 जनवरी 20 12
02 जनवरी 23 11
01 जनवरी 20 13
31 दिसंबर 22 11
30 दिसंबर 22 11
29 दिसंबर 22 11
28 दिसंबर 17 11
सर्दी के मौसम में हाइ ब्लडप्रेशर व हार्ट के मरीज रहें सावधान : डाॅ रण विजय
सदर अस्पताल के चिकित्सक डाॅ रण विजय के अनुसार सर्दी के मौसम में फैलने वाली बीमारियों और उनके बचाव संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि सर्दी का मौसम ब्लड प्रेसर व हार्ट के मरीजों के लिए अधिक खतरनाक है. इस मौसम में इन रोगों से ग्रसित मरीजों को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सावधान रहने की जरूरत है. खासतौर पर यह मौसम नन्हें शिशुओं और बुजुर्गों के लिए भी हानिकारक है. सांस की बीमारी, एलर्जी और पैरालाइज से पीड़ित मरीज भी अलर्ट रहें. मौसम के अनुसार खान-पान का ख्याल रखें. घर से बाहर निकलते वक्त शरीर को पूरी तरह से ढंक कर निकलें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement