Advertisement
50 लाख की लागत से बनेगा आश्रय स्थल
गरीब व वृद्ध यात्रियों को सहूलियत देने के लिए उठाया कदम शहर के काको मोड़ बस पड़ाव परिसर में बनेगी दो मंजिला इमारत बिछावन, बिजली,पानी और शौचालय की रहेगी व्यवस्था जहानाबाद : नगर विकास विभाग ने जहानाबाद शहर से होकर गुजरने वाले गरीब और वृद्ध महिला – पुरुष यात्रियों को सुविधा देने के लिए एक […]
गरीब व वृद्ध यात्रियों को सहूलियत देने के लिए उठाया कदम
शहर के काको मोड़ बस पड़ाव परिसर में बनेगी दो मंजिला इमारत
बिछावन, बिजली,पानी और शौचालय की रहेगी व्यवस्था
जहानाबाद : नगर विकास विभाग ने जहानाबाद शहर से होकर गुजरने वाले गरीब और वृद्ध महिला – पुरुष यात्रियों को सुविधा देने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना को मूर्त रूप देने की तैयारी शुरू कर दी है. योजना के तहत करीब 50 लाख रुपये की लागत से आश्रय स्थल बनाया जायेगा. नगर परिषद के माध्यम से बनने वाले दो मंजिला भवन के निर्माण की कवायद शुरू हो गयी है.
शहर के काको मोड़ स्थित बस पड़ाव परिसर के एक भू-भाग में नगर परिषद के द्वारा आश्रय स्थल का निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए टेंडर निकाला गया था जिसमें 13 संवेदकों ने निविदा डाला है. शीघ्र ही लॉटरी के माध्यम से टेंडर का निर्धारण किया जायेगा और किसी एक संवेदक को निर्माण कार्य कराने की जिम्मेवारी सौंपी जायेगी. बनने वाले आश्रय स्थल में एक साथ कम से कम 100 लोगों के ठहरने की व्यवस्था होगी. हॉल के अलावा छोटे-छोटे कमरे होंगे, जहां बिछावन की व्यवस्था रहेगी. शौचालय और बिजली पानी की सुविधा वहां उपलब्ध होगी.
अत्यंत गरीबों को मिलेगा इसका लाभ: आश्रय स्थल का लाभ वैसे लोगों को मिलेगा जो आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर हैं.वृद्ध महिला और पुरुष भी इस सुविधा से लाभान्वित होंगे. जहानाबाद जिले के अलावा दूसरे जिले के वैसे लोगों को इस लाभ मिलेगा जो आगे की यात्रा करने में उस दिन असमर्थ होंगे. कहने का मतलब यह है कि शाम हो जाने पर लाचार गरीब आगे की यात्रा उस दिन करने में असमर्थ रहेंगे और उनके पास महंगे होटल में ठहरने की कूबत नहीं होगी. ऐसे गरीब वर्ग के यात्री अपनी पहचान पत्र उपलब्ध कराकर नि:शुल्क आश्रय स्थल में एक या ज्यादा से ज्यादा दो दिन तक वहां ठहर सकेंगे.
नप की रहेगी निगरानी
आश्रय स्थल का मेंटेंनेंस समुचित ढंग से किया जायेगा. सरकार के आदेशानुसार भवन का मेंटेंनेंस रखने के लिए हीं भोजन मद में कम से कम राशि का भुगतान लिया जाना है. कमरे में बिछावन, बिजली, पानी, कंबल की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी. नये साल के जनवरी माह में निर्माण कार्य शुरू कराने की नगर परिषद की योजना है. इसके लिए शीघ्र ही लॉटरी के माध्यम से संवेदक का चयन कर निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा .
अरुण कुमार, उपमुख्य पार्षद, नगर पर्षद
कम पैसे में मिलेगा भोजन
योजना के तहत आश्रय स्थल में किचेन की भी व्यवस्था रहेगी. जिसके माध्यम से वहां ठहरने वाले लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जायेगा. सुविधा यह रहेगी कि भोजन के मद में उन्हें निर्धारित न्यूनतम दर 10 या 12 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा. यह आश्रय स्थल किसी का स्थायी बसेरा के रूप में काम नहीं करेगा बल्कि एक रात या ज्यादा से ज्यादा दूसरे दिन तक ही वे वहां ठहर सकेंगे ताकि अन्य गरीब वर्ग के यात्रियों को इसका समुचित लाभ मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement