नाली -गली की समस्या से हैं परेशान
Advertisement
विकास की बाट जोह रहे स्लम एरिया के निवासी स्लम एरिया में बने घर.
नाली -गली की समस्या से हैं परेशान घरों में घुस रहा नाली का पानी जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या नौ स्थित स्लम इलाके में रहने वाले लोग अब भी विकास की बाट जोह रहे हैं. शहर में अन्य हिस्सों में जिस तरह विकास का कार्य हुआ उसी अंदाज में अगर स्लम एरिया […]
घरों में घुस रहा नाली का पानी
जहानाबाद नगर : जिला मुख्यालय के वार्ड संख्या नौ स्थित स्लम इलाके में रहने वाले लोग अब भी विकास की बाट जोह रहे हैं. शहर में अन्य हिस्सों में जिस तरह विकास का कार्य हुआ उसी अंदाज में अगर स्लम एरिया में भी विकास का कार्य होता, तो इस इलाके में रहने वाले लोग भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव नहीं झेल रहे होते.अपेक्षा के अनुरूप इलाके में काम नहीं होने के कारण इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या नाली-गली की है. इलाके में रहने वाले दर्जनों घरों में अब भी नाली का पानी प्रवेश कर रहा है. इसके कारण इस शीतलहर में इन घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. हालांकि इन घरों में रहने वाले लोगों की मजबूरी है
कि आखिर वे जायें तो जायें कहां. स्लम एरिया में रहने वाले लोगों द्वारा नाले को भरकर तथा सरकारी जमीन कब्जा कर घर तो बना लिया गया लेकिन बुनियादी सुविधाएं अब भी मय्यसर नहीं हुई हैं. शहर के रामगढ़ ,हनुमान नगर ,शहीद भगत सिंह नगर ,रामानंद नगर जैसे कई स्लम एरिया हैं, जहां 250 से अधिक महादलित परिवार के लोग बसे हैं. लेकिन इन परिवारों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. न तो इनके घरों में अबतक नल का जल पहुंचा है और न ही बिजली की समुचित व्यवस्था है . ऐसे में सैकड़ों परिवार सार्वजनिक नल से ही पेयजल की व्यवस्था करते हैं. वहीं बांस के सहारे बिजली का तार तान कर अपने घरों को रोशन कर रहे हैं.
होती है परेशानी
नाली-गली का निर्माण नहीं होने के कारण घरों में नाली का पानी घुस रहा है. ऐसे में मिट्टी के बने घरों में रहना मुश्किल हो रहा है, लेकिन हमारी मजबूरी यह है कि हम आखिर जायें तो कहां जायें.
विजय दास
शहरी क्षेत्र में रहकर भी बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेल रहे हैं. बिजली के लिए बांस के सहारे तार तान रखे हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है.
टिंकू कुमार
इस इलाके में पानी की समस्या भी गंभीर है .एक सार्वजनिक नल के सहारे सैकड़ों घरों में पानी की व्यवस्था होती है. पानी के लिए आये दिन आपस में झगड़ा होता रहता है.
अनिल दास
इलाके में विकास का कार्य नहीं हुआ है .बुनियादी सुविधाओं के लिए कई बार आवाज उठायी गयी , लेकिन हमारी आवाज को सुनने वाला कोई नहीं है. पार्षद द्वारा भी विकास कार्य नहीं कराया गया है.
श्रवण कुमार
दी जायेगी सुिवधा
इस इलाके में अन्य इलाके की अपेक्षा विकास का कार्य अधिक हुआ है .आगे भी विकास का कार्य कराया जाता रहेगा तथा इलाके लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसका ख्याल रखा जायेगा.
अरुण कुमार
राजस्व के अनुसार मिलेगी बिजली :जहानाबाद सदर. बिजली बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ता हो जायें सावधान. बिजली विभाग अब राजस्व के अनुसार ही बिजली देगा. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अमोल कुमार ने बताया कि जिस फीडर से जितना राजस्व आयेगा, उसी के अनुसार उस फीडर को बिजली दी जायेगी. उन्होंने बताया कि पहले चरण में ग्रामीण एरिया से इसकी शुरुआत कर दी गयी है.
ग्रामीण एरिया से बहुत कम राजस्व आ रहा है. इसलिए ग्रामीण एरिया में अब राजस्व के अनुसार ही बिजली दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement