कड़ौना के समीप केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का स्वागत करते लोजपा कार्यकर्ता.
Advertisement
रामविलास पासवान का किया गया स्वागत
कड़ौना के समीप केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का स्वागत करते लोजपा कार्यकर्ता. जहानाबाद सदर : केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री सह लोजपा सुप्रीमों रामविलास पासवान का पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में कड़ौना के समीप लोजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. रामविलास पासवान की गाड़ी जैसे ही कड़ौना के समीप पार्टी के जिलाध्यक्ष हेमंत […]
जहानाबाद सदर : केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री सह लोजपा सुप्रीमों रामविलास पासवान का पटना से औरंगाबाद जाने के क्रम में कड़ौना के समीप लोजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. रामविलास पासवान की गाड़ी जैसे ही कड़ौना के समीप पार्टी के जिलाध्यक्ष हेमंत शरण उर्फ कूंदन शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लाद दिया. कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किये जाने से गदगद केन्द्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को केन्द्र की एनडीए सरकार द्वारा चलाये जा रही योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया.
साथ ही कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने को कहा. वहीं दलित सेना एवं छात्र लोजपा कार्यकर्ताओं ने अरवल मोड़ के समीप जोरदार स्वागत किया. स्वागत करने में दलित सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यदेव पासवान गोपाल पासवान, राजीव कुमार, छात्र लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार राजीव रौशन, राहुल, हरे राम, समेत कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement