जहानाबाद नगर : जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में शनिवार को धूमधाम से मां लक्ष्मी की पूजा का आयोजन किया जाता है. पूजा को लेकर दर्जनों स्थानों पर पूजा पंडाल लगाया गया है. इन सभी पंडालों में मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पंडालों में प्रतिमा मलहचक मोड़ के पास से लाकर स्थापित किया जाता है.
शनिवार को सुबह से ही मलहचक मोड़ के आसपास स्थित मूर्तिकारों के यहां से प्रतिमा ले जाने का सिलसिला आरंभ हो गया था. प्रतिमा के लिए आने वाले भक्त मां लक्ष्मी का जयकारा लगाते विभिन्न वाहनों से प्रतिमा को अपने-अपने पूजा पंडालों में ले जाते हैं. प्रतिमा ले जाने के कारण मलहचक मोड़ के साथ ही फिदाहुसेन रोड पर भी दिनभर गहमा-गहमी का माहौल रहा. इस दौरान मलहचक मोड़ पर पूरे दिन भक्तों की भीड़ लगी रही तथा मां लक्ष्मी का जयकारा लगता रहा.