जहानाबाद : जिले में लगातार रुक-रुक कर दो दिनों से हो रही बारिश का प्रभाव खेत से लेकर सड़क तक देखने को मिला. बारिश के कारण नदियों के बढ़े जलस्तर का एनएच 110 पर पड़ने लगा है. अरवल जहानाबाद पथ पर बने जहांगीरपुर डायवर्सन में पानी का अधिक बहाव होने के कारण बुधवार से जिले का सीधा संपर्क टूट गया है.
पुनपुन, मोरहर, बलदइया सहित तमाम नदियों के बढ़े जलस्तर से सीधा असर एनएच 110 के आसपास रहने वाले ग्रामीणों पर पड़ रहा है. जिले के पश्चिमी इलाका के जहांगीरपुर डायवर्सन एवं पूरब में निजामुद्दिन पुर के डायवर्सन पर बाढ़ का पानी चढ़ने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डायवर्सन पर चार फुट पानी चढ़ने के कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया है. वाहन चालक नन्हक कुमार ने बताया कि डायवर्सन पर पानी का बहाव कम होने के कारण मंगलवार तक वाहन का परिचालन उक्त रास्ते से हो रहा था. लेकिन बुधवार को सुबह एकाएक नदियों में बढ़े जलस्तर के कारण डायवर्सन से वाहन का आना जाना पूरी तरह ठप है.
तेज बहाव के कारण अरवल जाने वाले यात्री वाहनों को वभना-शकुराबाद- कुर्था मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है. परिवर्तित मार्ग होकर वाहनों के गुजरने से यात्रियों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ एवं अधिक समय लग रहा है. यात्रियों को एक घंटे के जगह डेढ़ से दो गुणा का समय एवं भाड़ा लग रहा है.