जहानाबाद सदर : भाकपा माले के द्वारा चलाये जा रहे राज्यव्यापी समाजिक परिवर्तन यात्रा की टीम सोमवार को मोदनगंज प्रखंड के कई गांवों एवं बाजारों में भ्रमण किया और नुक्कड़ सभाएं की. परिवर्तन यात्रा आज चंधरिया, ढोतीपुर, टरवां, छोटकी मठ, शादीपुर अनंतपुर, मसाढ, सिकंदरपुर, पहाडपुर, चरूई, छोटकी मठ, पहाड़पुर, आदि गांवों में गयी. परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व माले के राज्य कमेटी सदस्य रामवली यादव, रामाधार सिंह,
रविरंजन पासवान और मोदनगंज के प्रखंड सचिव वितन मांझी कर रहे थे. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार एवं राज्य में महागंठबंधन के नीतीश कुमार की सरकार बडे़ ताम-झाम के साथ सत्ता में आयी, गरीबों, दलितों पिछड़ों सभी से झूठ बोल कर वोट लिया और कहा कि हम गरीब दलितों की न्याय के साथ विकास करेगें और गरीबों की हमारी सरकार में विकास होगी.