जहानाबाद नगर : पटना से गया जाने के क्रम में स्थानीय काको मोड़ के समीप सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप का भव्य स्वागत किया गया. जिला युवा राजद के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लाद उनका स्वागत किया. साथ ही उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा.
स्वास्थ्य मंत्री गया जैव विविधता पार्क के उद्घाटन समारोह में भाग लेने जा रहे थे. काको मोड़ के समीप घंटों पूर्व से ही फूल माला लिये कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे. जैसे ही वे काको मोड़ पहुंचे कार्यकर्ता जयकारा लगाते उनका स्वागत किया. स्वागत करने वालों में विशाल कुमार गुप्ता, विनय कुमार, मो. असगर, शेखर कुमार गुप्ता, वकिल यादव, पवन कुमार आदि शामिल थे.