जहानाबाद : रेलवे एक्ट का उल्लंघन कर पटना-गया रेलखंड में यात्रा करनेवालों के खिलाफ आरपीएफ का अभियान लगातार जारी है. विगत एक सप्ताह से अनधिकृत रूप से यात्रा करनेवाले लोग पकड़े जा रहे हैं. लेकिन अपनी गलत आदत में सुधार नहीं ला रहे हैं. शनिवार को भी दो पैसेंजर ट्रेनों से 21 यात्री पकड़े गये,
जिसमें 15 वैसे पुरुष यात्री है, जो महिला बोगी में घुस कर यात्रा कर रहे थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह ने बताया कि चेकिंग में जहानाबाद स्टेशन पर दो पैसेंटर ट्रेनों से छह वैसे यात्रियों को हिरासत में लिया गया, जो ट्रेन के पायदान एवं छत पर बैठकर यात्रा कर रहा था. हिरासत में लिये गये सभी यात्रियों को रेलवे कोर्ट, पटना भेजा गया है.