रतनी/वभना : शकुराबाद मुख्य पथ पर परसबिगहा थाना क्षेत्र के छोटकी चैनपुरा गांव के समीप बोलेरो के धक्के से मासूम बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ वभना-शकुराबाद मुख्य पथ को चैनपुर गांव के समीप जाम कर दिया.
जाम की खबर मिलते ही डीएसपी बच्चा सिंह, सीओ श्री प्रकाश सिंह एवं थाना प्रभारी सम्राट सिंह मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसबिगहा थाना क्षेत्र के छोटकी चैनपुरा गांव निवासी रामाधार शर्मा की पांच वर्षीया नतनी सोहनी कुमारी गांव के समीप ही सड़क पार कर रही थी कि शकुराबाद से जहानाबाद की ओर से तेज रफ्तार से जा रही बोलेरो ने घक्का मार दिया. इसमें उक्त मासूम बच्ची की मौत घटनास्थत पर ही हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को जाम कर स्पीड ब्रेकर बनवाने, गांव के समीप वाहनों की गति निर्धारित करने की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया. बाद में जाम की खबर मिलते ही डीएसपी बच्च सिंह, सीओ प्रकाश सिंह एवं थानाध्यक्ष सम्राट सिंह मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.